शराब दुकान से अपराधी ले उड़े थे शराब और कैश अब पुलिस ने किया खुलासा

: 6 फरवरी 2020 को ईचागढ़ थाना अंतर्गत शराब दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है

By PankajKumar Pathak | March 5, 2020 5:03 PM

लातेहार : 6 फरवरी 2020 को ईचागढ़ थाना अंतर्गत शराब दुकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में यही दोनों लोग शामिल थे. इस घटना में मिलन चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में तीन हजार तीन सौ रूपये नगद और तीन लाख चौहत्तर हजार दो सौ अस्सी रुपये के शराब की चोरी हुई थी.

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यही दोनों इस चौरी में शामिल थे. साथ ही अपराधियों के पास से चोरी की गयी शराब भी जब्त की गयी है. जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें पहला नाम दीनबन्धु मुखी का है और दूसरा दुर्गा साहु है.

उनके पास से शराब बरामद की गयी जिनमें, ब्लेण्डर प्राईड , रॉयल स्टेज, इम्पेरियल ब्लू, बकारडी कंपनी की शराब शामिल है. अपराधियों के पास छोटी और बड़ी बोतल मिलाकर कुल 348 शराब की बोतलें मिली हैं. चोरी राजेश गुप्ता के शराब दुकान में हुई थी. चोरों ने नकद और शराब की चोरी का कुल अंदाजा लगायें तो यह तकरीबन तीन लाख सतहत्तर हजार पांच सौ अस्सी रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version