रांची के झिरी से दो वर्षों में खत्म होगा कचरे का पहाड़
झिरी से कचरे का पहाड़ खत्म करने के लिए नगर निगम 93 करोड़ खर्च करेगा. इसके लिए कंपनी यहां पांच एकड़ में अस्थायी प्लांट लगायेगी. इस प्लांट में कचरे का निस्तारण कर आरडीएफ तैयार किया जायेगा.
रांची : शहर के घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को रांची नगर निगम झिरी में डंप करता है. पिछले 25 वर्षों से कचरा फेंके जाने के कारण यहां 33 एकड़ में लगभग 18 लाख टन कचरा जमा हो गया है. इसका निस्तारण अब बायोरेमेडिएशन तकनीक से किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी दीप सिंह फौजी के साथ एकरारनामा किया है. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार सहित कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे.
93 करोड़ होंगे खर्च :
झिरी से कचरे का पहाड़ खत्म करने के लिए नगर निगम 93 करोड़ खर्च करेगा. इसके लिए कंपनी यहां पांच एकड़ में अस्थायी प्लांट लगायेगी. इस प्लांट में कचरे का निस्तारण कर आरडीएफ तैयार किया जायेगा, जो वर्तमान कचरे का 10 प्रतिशत होगा. फिर इस आरडीएफ को सीमेंट व अन्य चीजें बनाने वाली फैक्ट्रियों को बेच दिया जायेगा. वहीं, जो कचरा खाद बनने योग्य होगा, उससे खाद बनाया जायेगा.
Also Read: रांची : अमृत योजना में 59 सरोवर और 529 तालाब बनाये गये
बदबू से मुक्ति मिलेगी :
बरसात के दिनों में जब कचरा भीग जाता है, तो झिरी के पांच किमी के दायरे में रहनेवाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. वहीं, यहां जमा कचरे के कारण लोगों को मच्छरों व मक्खियों का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए दिन में भी लोगों को मच्छरदानी लगाना पड़ता है. कचरे का निस्तारण होने से आसपास रहनेवाले लोगों को बदबू व मच्छरों से काफी हद तक राहत मिलेगी.
तुपुदाना में 32.89 करोड़ रुपये से एसटीपी तैयार
सांसद संजय सेठ के प्रयास से तुपुदाना में 32.89 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनकर तैयार हो गया है. मंगलवार को सांसद सेठ ने एसटीपी का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया है. यहां की फैक्ट्री से निकलने वाले पानी आसपास के गांव, नदी व नालों को प्रदूषित करते थे. इसको ध्यान में रखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की गयी है. अब इंडस्ट्री से निकलने वाले पानी को ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से पीने योग्य बनाया जायेगा. वहीं, किसानों के खेत भी प्रदूषित नहीं होंगे. उन्होंने कहा बहुत जल्द इस प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.