रांची : नागपुरी फिल्मों के स्टार कलाकार बंटी सिंह का कल निधन हो गया, हरमू के मुक्ति धाम में कल उनका अंतिम संस्कार हुआ. बता दें कि उन्हें सांस लेने तकलीफ हो रही थी जिस वजह से उन्हें रांची के गुरूनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात की सूचना मिलने के बाद नागपुरी जगत के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी.
उन्होंने 4 हजार से ज्यादा गानों के एल्बम पर काम किया. लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता है कि वो मूलरूप से कहां के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि वो मूल रूप से झारखंड नहीं बल्कि पंजाब के रहने वाले हैं. जबकि उनका रियल नाम बंटी सिंह नहीं बल्कि गुरमीत सिंह है. लेकिन उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है. जबकि वो रांची में रिशतेदार के घर पर रहते हैं.
संगीतकार जयकांत के मुताबिक बंटी सिंह को अपनी कला के प्रति पूर्ण विश्वास था. काम को लेकर कभी भी उन्होंने अपने आत्मसम्मान को गिरने नहीं दिया. काम के प्रति समर्पण एवं अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने ऐसी ख्याति अर्जित की है, कि अब तक उनके बराबर का स्थान कोई नहीं बना पाया है
वह रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में भी हिस्सा ले चुके थे़ वह नागपुरी खोरठा गीतों की कंपोजिंग और रिकॉर्डिंग भी करते थे. डांसर के साथ सफल कोरियोग्राफर, कंपोजर, डायरेक्टर भी थे.
मांदर बाजेला, नयी नवेली, रेशमी रूमाल, जमाना, रे पूनम रे, बेदर्दी गुईया, मोर दिला काले तोड़ देले, तोर दीवाना, दिलो जान से, महुआ पत्तई और प्यार के मोती आदि
Posted By : Sameer Oraon