19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय : जीतेंद्र बने भूगोल एचओडी, गृह विज्ञान में छह माह बाद भी नहीं बदले अध्यक्ष

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के नये अध्यक्ष विभाग में ही कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जीतेंद्र कुमार शुक्ला बनाये गये हैं. डॉ शुक्ला के अध्यक्ष पद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के नये अध्यक्ष विभाग में ही कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जीतेंद्र कुमार शुक्ला बनाये गये हैं. डॉ शुक्ला के अध्यक्ष पद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ मेरी शालिनी पी केरकेट्टा अपनी अस्वस्थता के कारण विवि प्रशासन से पद छोड़ने का आग्रह किया था. कुलपति ने डॉ केरकेट्टा के आग्रह को स्वीकार कर लिया. इसके बाद ही वरीय शिक्षक डॉ शुक्ला को नया विभागाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इधर स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ शिप्रा कुमारी का दो वर्ष का कार्यकाल जनवरी 2024 में ही समाप्त हो गया है, लेकिन कार्यकाल पूरा होने के छह माह बाद भी डॉ शिप्रा की जगह नयी नियुक्ति हो पायी है. डॉ कुमारी के कार्यों को देखते हुए उन्हें आइक्यूएसी में भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है.

स्नातक सेमेस्टर छह की परीक्षा अब 25 जून से होगी

रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम सेमेस्टर छह सीबीसीएस (सत्र 2021-24) रेगुलर व वोकेशनल, एड ऑन कोर्स तथा एडवांस डिप्लोमा की परीक्षा अब 25 जून 2024 से होगी. पूर्व में यह परीक्षा 22 जून 2024 से होनेवाली थी. विवि प्रशासन ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. दो पालियों में यह परीक्षा दो जुलाई 2024 तक होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दिन के 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें