Ranchi News : भाजपा प्रत्याशी रहे जीतू चरण राम ने हाइकोर्ट में दायर की चुनाव याचिका
विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को दी है चुनौती
रांची़ झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में कांके विधानसभा क्षेत्र (एससी) से भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ जीतू चरण राम ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कांग्रेस के निर्वाचित विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को चुनौती दी है. सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोट से जीतू चरण राम को पराजित किया था. श्री राम की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बूथ संख्या-71, 137, 140, 147, 151, 159, 167, 208, 226, 230, 231, 232, 233, 267, 268, 269, 276, 277, 278, 279, 333, 450, 451, 465 व 479 के सभी मतों का पुनः सत्यापन व मतगणना करायी जाये. बहुत सारे बूथ ऐसे थे, जहां निर्धारित समय से पहले वोटिंग रोक दी गयी थी. यदि पूरे समय तक मतदान होता, तो कोई कारण नहीं था कि वह जीत नहीं पाते. बुढ़मू व खलारी के 16 बूथों का इवीएम मुरूपीड़ी में रात में रोक लिया गया था, जबकि 13 नवंबर को ही उसे पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा हो जाना चाहिए था. पूर्व में भी 2014 में लोकसभा या विधानसभा चुनाव, 2019 का लोकसभा या विधानसभा चुनाव, यहां तक की 2024 के लोकसभा चुनाव के समय भी इवीएम मतदान के बाद उसी दिन स्ट्रांग रूम में जमा किया गया था. कोई कारण नहीं था कि इवीएम को रोका जाये, लेकिन ऐसा करना संदेह पैदा करता है. 3940 पोस्टल बैलेट की गिनती में कोई पारदर्शिता नहीं थी. इसमें 500 वोट से हमें पीछे देिखाया गया है. बिना कारण के सैकड़ों पोस्टल बैलेट रद्द कर दिया गया. कई बूथों पर हमें बहुत कम वोट मिला है. ऐसे बूथों पर सैकड़ों ऐसे मतदाता रहे, जिन्होंने डबल वोट किया है. दो-दो जगह मतदाता सूची में नाम है. कई मृत मतदाताओं का भी वोट डाला गया है. उन्होंने रिटर्निंग अफसर को पुन: मतगणना कराने का आवेदन दिया, लेकिन उन्होंने आवेदन को रद्द कर प्रतिवादी को निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिया. प्रार्थी ने प्रतिवादी सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है