Cricket: जेके इंटरनेशनल और टाटीसिल्वे क्रिकेट अकादमी जीते
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूनामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूनामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेके इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीएस को 70 रनों से पराजित किया. दूसरे मैच में टाटीसिल्वे क्रिकेट अकादमी ने गोस्वामी सीए ए को नौ विकेट से हराया. जेके इंटरनेशनल स्कूल: 9/183 (आदित्य 58, अतुल्य 36, ताबिश 25, आयुष्मान तीन व शायरा लाल दो विकेट). डीपीएस: 9/113 (प्रणय 36, आदित्य तीन व अतुल्य दो विकेट). गोस्वामी सीए: 102 रन (शिवम, ईशान व आरव दो-दो विकेट). टाटीसिल्वे सीए: 1/103 (डीप 36 नाबाद, नमन 35 नाबाद).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है