JLKM चीफ जयराम महतो ने की 14 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

जेएलकेएम सुप्रिमो जयराम महतो ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

By Kunal Kishore | October 10, 2024 4:03 PM

जेएलकेएम सुप्रिमो जयराम महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जयराम महतो ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस लिस्ट में मांडर सीट से गुना भगत, टुंडी सीट से मोतीलाल महतो, धनवार से रजदेश रतन को मैदान में उतारा है. जयराम ने इससे पहले 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Jlkm चीफ जयराम महतो ने की 14 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट 3

हजारीबाग और कोडरमा जिलों के उतारे उम्मीदवार

जयराम महतो ने घोषणा करते हुए कहा कि कोडरमा सीट से मनोज यादव, बरही सीट से कृष्णा यादव, बरकट्ठा से महेंद्र मंडल, हजारीबाग सीट से उदय मेहता, डालटनगंज से अनिकेत मेहता, गोड्डा से परिमल ठाकुर, गांडेय से अकील अख्तर, धनबाद से सपन कुमार मोदक, खरसावां से पांडु राम हिब्रू, सिंदरी से उषा देवी और बोकारो से सरोज कुमारी हमारी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

Jlkm चीफ जयराम महतो ने की 14 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट 4

जयराम खुद डुमरी विधानसभा सीट से ठोकेंगे ताल

इससे पहले 3 अक्टूबर को जयराम ने घोषणा करते हुए कहा था कि वह डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जयराम ने इस दौरान 5 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें उन्होंने जमुआ विधानसभा से रोहित दास, राजमहल से मोती लाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुण्डा, सरायकेला से प्रेम मार्डी, छतरपुर से प्रीति राज के मैदान में उतारा है.

किसी से नहीं करेंगे गठबंधन : जयराम

जयराम महतो ने ऐलान कर दिया है कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. न ही किसी से किसी से गठबंधन करेंगे. जयराम ने यह दावा किया था कि उन्हें एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की ओर से अप्रोच किया गया था.

Also Read: JLKM सुप्रीमो जयराम महतो इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, पत्रकारों से बातचीत में कर दी बड़ी घोषणा

Next Article

Exit mobile version