Loading election data...

Video: झामुमो का आरोप, सीएम को गिरफ्तार करने आए थे सीआरपीएफ जवान

झामुमो ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को सीएम इडी को बयान दे रहे थे. इसी दौरान केंद्र सरकार सीआरपीएफ के माध्यम से सीएम आवास पर हमला कराने की तैयारी में थी. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची गयी थी. यह आरोप झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2024 12:19 PM

झामुमो का आरोप, सीएम को गिरफ्तार करने आए थे सीआरपीएफ जवान #jharkhandnews #jmmnews

रांची : झामुमो ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को सीएम इडी को बयान दे रहे थे. इसी दौरान केंद्र सरकार सीआरपीएफ के माध्यम से सीएम आवास पर हमला कराने की तैयारी में थी. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची गयी थी. यह आरोप झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लगाया है. उन्होंने कहा कि इतनी भारी तादाद में सीआरपीएफ के जवानों को भेजकर केंद्र सरकार किसी भी हालत में सीएम को गिरफ्तार करना चाहती थी. ताकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि, एक एयरक्राफ्ट भी रांची एयरपोर्ट में तैनात किया गया था, ताकि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर उन्हें दिल्ली ले जाया जा सके. सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान झामुमो के कार्यकर्ताओं को उकसा कर हिंसा भड़काना चाहते थे. पर कार्यकर्ताओं ने धैर्य का परिचय दिया. उधर राज्यपाल राजभवन में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा के लिए तैयार बैठे थे. उन्होंने कहा कि आखिर क्या आपदा आ गयी थी कि सीआरपीएफ को भेजना पड़ा. सीआरपीएफ अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती.

Next Article

Exit mobile version