भ्रम फैलाते हैं झामुमो और कांग्रेस के लोग : बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को सिमडेगा के टुकूपानी में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. यहां श्री मरांडी ने कहा की आज देश की चिंता किसी व्यक्ति को है, तो वह हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

By Prabhat Khabar Print | May 9, 2024 12:42 AM

प्रतिनिधि (सिमडेगा). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को सिमडेगा के टुकूपानी में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. यहां श्री मरांडी ने कहा की आज देश की चिंता किसी व्यक्ति को है, तो वह हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री ने गारंटी दी है कि 2024 में शपथ ग्रहण के बाद तीन करोड़ नये प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे. साथ ही 2029 तक लोगों को मुफ्त राशन दिया जायेगा. देश में भूख से किसी व्यक्ति की मौत नहीं होगी. श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस झारखंड विरोधी व विकास विरोधी पार्टियां हैं. अगर यह झारखंड के हितैषी होते, तो झारखंड अलग राज्य कब का बन चुका होता, लेकिन अलग राज्य का इन्होंने सौदा कर लिया. ये दोनों पार्टियां लोगों में भ्रम फैलाती हैं कि भाजपा सरकार आने पर जमीन लूट ली जायेगी. झारखंड में बाबूलाल, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास की सरकार रही है, लेकिन किसी पर जमीन के लूट का आरोप नहीं लगा है. किंतु झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनते ही फर्जी कागजात बनाकर इन्होंने जमीन की लूट शुरू कर दी. सेना की भी जमीन इन्होंने नहीं छोड़ी. इसी वजह से हेमंत सोरेन आज जेल में हैं. ये गठबंधन वाले इडी की कार्रवाई पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं. जब इडी छापेमारी करती है, तो कांग्रेस के सांसद के पास 300 करोड़ कैश मिलता है. साथ ही एक मंत्री के पीएस के नौकर के पास से 35 करोड़ बरामद होते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आनेवाले समय में केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version