18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजभवन पर बरसा सत्ता पक्ष, विपक्ष ने गिनाये भ्रष्टाचार

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन के प्रभावशाली भाषण दिये. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुमत हरण का कुल्सित प्रयास किया गया है. राजभवन की भूमिका संदिग्ध है और इनको सवालों का जवाब देना होगा.

रांची : विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन पक्ष-विपक्ष आमने-सामने था. राजभवन की भूमिका को लेकर सत्ता ने घेरा, तो विपक्ष भी हमलावर हुआ. हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कांग्रेस को सवालों से घेरा. सदन में सत्ता पक्ष ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे बनी बहुत वाली सरकार को गिराने का आरोप लगाया. बहुमत के हरण की बात कही. वहीं विपक्ष ने राजभवन के खिलाफ सत्ता पक्ष की तल्खी का विरोध किया. संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल के खिलाफ टिप्पणी का विरोध किया. हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

झारखंड प्रतिरोध की धरती, झारखंड को बेचने वालों को बेनकाब करेंगे : सुदिव्य

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन के प्रभावशाली भाषण दिये. उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुमत हरण का कुल्सित प्रयास किया गया है. राजभवन की भूमिका संदिग्ध है और इनको सवालों का जवाब देना होगा. राज्य की सर्वोच्च पंचायत का असंतोष झेलना होगा. राजभवन ने सूचित और संवैधानिक व्यवस्था को तार-तार किया है. सत्तालोलुप लोगों ने 18 घंटे तक बिना नेतृत्व राज्य को रखा. बहुमत को हड़प लिया. विधायक का खरीद-फरोख्त नहीं कर पाये, तो बहुमत हड़पने का प्रयास हुआ. इतिहास में यह कालखंड सुनहरे अक्षरों में नहीं, जनादेश के हरण के रूप में याद किया जायेगा.

Also Read: झारखंड : चंपाई सरकार हेमंत सरकार पार्ट-2 बनेगी तो भाजपा करती रहेगी विरोध

ये लोग ऑपरेशन लोटस नहीं चला पाये. परिवारवाद से मुक्ति की बात करते हैं. इनके यहां आयातित नेता हैं. श्री सोनू ने कहा कि इनके यहां परिवारवाद के उदाहरण भरे पड़े हैं. ये वाट्सअप यूनिवर्सिटी से चलने वाले लोग हैं. ये कहते हैं पोप बाबा साहेब आंबेडकर का धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे. ये लोग हेमंत सोरेन को दबोचना चाह रहे थे. झारखंड प्रतिरोध वाली जमीन है. जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए लड़ने वाली जमीन है. हम चेहरे से नकाब उतारेंगे. मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस से डरे हुए हैं. इनको हर जगह कांग्रेस ही दिखती है. झारखंड जब बिहार से अलग हुआ, तो कांग्रेस के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस ने अलग झारखंड राज्य के लिए बलिदान दिया है. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हमेशा कांग्रेस ने की है. हमारी सरकार 2019 में आयी. जनता का जनादेश मिला. आज पार्ट-टू की चर्चा हो रही है. आदिवासी की सरकार गिरायी गयी. नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. प्रदीप यादव ने कहा कि प्रवासी लोगों को भाजपा ने अपना मुखौटा बना लिया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास किया. इनकी झारखंडी मानसिकता नहीं है. जिस तरह से हेमंत सोरेन के साथ कार्रवाई हुई है. सत्ता से हटाया गया है.

झारखंड को कुचलने का काम किया गया : स्टीफन

सदन में सत्ता पक्ष की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने लाया. उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. लेकिन हम सोचने के लिए मजबूर हैं कि हम किस दौर में आ गये हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बहुमत का अभाव नहीं था. झारखंड को कुचलने का प्रयास किया गया है. शिबू सोरेन ने आदिवासियों को जगाने का काम किया था. आदिवासी के गौरव सम्मान को बचाने का काम किया. सरकार काम कर रही थी, लेकिन उसे कुचल दिया गया.

राज्यपाल ने अपना कर्तव्य नहीं निबाहा: विनोद सिंह

माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में राजभवन राजनीतिक दलों का अखाड़ा बन गया है. राज्यपाल ने तत्परता से कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया. मुख्यमंत्री को वहां से गिरफ्तार किस परंपरा से किया गया. भाषण के क्रम में राज्यपाल का विपरीत भाव और कसमकस दिखा. सदन से पास स्थानीयता, पिछड़ों का बिल अडंगा लगाकर रोक के रखा है, तो कसमकस स्वाभाविक है. हेमंत सोरेन सरकार में प्रवासी मजदूर लाये गये, लेकिन 56 इंच सीना वाले विदेशों से मजदूरों नहीं ला रहे हैं. वर्तमान सरकार रोजगार पर ध्यान दे और अबुआ आवास योजना में मार्किंग प्रक्रिया ठीक करें.

सरकार की उपलब्धि कटाक्ष के साथ बताये : दीपिका

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हैं. वह सरकार की उपलब्धि कटाक्ष के साथ बता रहे थे, उनकी भाषा और आवाज ऐसी थी. ऐसा राज्यपाल का आचरण नहीं होता है. भाजपा के निशिकांत दुबे सारी साजिश रच रहे हैं. हेमंत सोरेन को एक साजिश को तहत जेल भेजा गया है. वह जेल से कुंदन की तरह चमक कर निकलेंगे.

कांग्रेस ने 40 वर्षों तक लॉलीपॉप दिया, प्रभु श्री राम ने चंपाई को सीएम बनाया : भानु

रांची : विपक्ष की ओर से भानु प्रताप शाही ने धन्यवाद प्रस्ताव के खिलाफ अपनी बातें जोरदार तरीके से रखी. श्री शाहीे ने कहा कि 22 तारीख को प्रभु श्री राम आये. देश का कण-कण और गरीबों का रोम-रोम राममय था. चंपाई सोरेन को प्रभु श्री राम ने मुख्यमंत्री बनाया है. सनातन पर देश ने गर्व किया है. भारत वर्ष में अब दूसरा बाबर पैदा नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन लंबा चला है. शिबू सोरेन ने लंबा संघर्ष किया है. उस समय सत्ता में भाजपा नहीं थी. झामुमो कांग्रेस से लड़ रहा था. 40 वर्षों तक कांग्रेस ने झारखंड के नाम पर केवल लॉलीपॉप दिया. भाजपा ने झारखंड अलग किया.

भाजपा के भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में तीन अलग राज्य बनाये. भाजपा ने आदिवासी-दलित को सबसे ज्यादा सम्मान दिया. कांग्रेस के शासन में शिबू सोरेन जेल गये. इनको पूरी जवानी कांग्रेस ने जेल में रखा. भाजपा का विशाल हृदय है, जिससे अलग राज्य बने. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि अगर वह पार्ट टू हैं, तो क्या चार साल में जिस तरह सात हजार महिलाओं को साथ बलात्कार हुआ, चार हजार हत्या हुई, दलित-आदिवासी की हत्या हुई, 20 लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं हुआ. राज्य में कोयला लूटे गये, जमीन लूटी गयी, तो क्या यह काम आगे भी जारी रहेगा.

बंधु के लिए मैं अपना किड़नी दे दूंगा, आपको नहीं मालूम क्या रिश्ते हैं:

भाषण को क्रम में विधायक श्री शाही ने कहा कि बंधु तिर्की हमारे भाई के समान हैं. उनसे मेरे क्या रिश्ते हैं, आपको नहीं मालूम. हम उनके लिए अपना किडनी तक दे सकते हैं. एक सच्चे राजपूत की जुबान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें