पिंटू के पक्ष में उतरा झामुमो, कहा- गलतबयानी कर रही है भाजपा
बिना ओर-छोर समझे हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार के बयान के अंश का तोड़-मरोड़ कर अपने एजेंडे की पूर्ति हेतु अनर्गल मतलब निकाल रही भाजपा
रांची. हेमंत सोरेन के पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के पक्ष में झामुमो उतर गया है. झामुमो ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि भाजपा गलतबयानी न करे. जमीन घोटाला केस में इडी के समक्ष दिये गये पिंटू के कथित हेमंत विरोधी बयान को लेकर तंज कर रही भाजपा और मीडिया की आलोचना करते हुए झामुमो ने कहा कि आज भाजपा समर्थित मीडिया के साथी स्वयं जज, ज्यूरी और जल्लाद बन, बिना ओर-छोर समझे हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार के बयान के अंश का तोड़-मरोड़ कर अपने एजेंडे की पूर्ति हेतु अनर्गल मतलब निकाल रहे हैं. अभिषेक के बयान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि बड़गाईं अंचल की जमीन हेमंत सोरेन की है. पाहन लोग जो जमीन के मालिक हैं, जो भुईहर हैं, उनका कहना है कि जमीन उनकी है और वे उसके दखलकार हैं. केस लंबित होने के बावजूद मीडिया केस से संबंधित भ्रामक पक्ष फैला रहा है, जो अनुचित है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जमीन विवाद के सैकड़ों आवेदन हर माह आते हैं. ऐसे में किसी जमीन का वेरिफिकेशन करने को कहने मात्र से जमीन उसकी नहीं हो जाती है.