रांची/डुमरी. आजसू पार्टी की नेत्री नेहा महतो ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस की जोड़ी ने राज्य को विकास के क्षेत्र में पिछड़ा बना दिया है. राज्य की जनता ने इन्हें सत्ता से हटाने की तैयारी कर ली है. वहीं, एनडीए की सरकार आने वाली है. एनडीए सरकार आते ही हम एक साल के अंदर रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों को भरेंगे. युवाओं के लिए राज्य भर में व्यापक इंटर्नशिप योजना लागू की जायेगी. श्रीमती महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में जनसंपर्क व पदयात्रा कर रहीं थी. उन्होंने नावाडीह प्रखंड अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह ब्लॉक मोड़ तक जनसंपर्क व पदयात्रा किया. श्रीमती महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा की जनता की हर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. महिलाओं का सम्मान एनडीए सरकार में हुआ है और आगे भी होगा. एनडीए सरकार में शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. अन्य सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि डुमरी की जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है. डुमरी के भविष्य के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है