रांची के सर्किट हाउस में ऐसे हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की गिनती, राज्यपाल को सौंपा VIDEO

Jharkhand Political Crisis|झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्ता पक्ष के सभी विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. इनकी बाकायदा गिनती भी हो रही है. विधायकों की काउंटिंग देखकर आपको अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाएगी. देखें वीडियो...

By Mithilesh Jha | February 1, 2024 6:29 PM

Jharkhand Political Crisis|झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्ता पक्ष के सभी विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. इनकी बाकायदा गिनती भी हो रही है. विधायकों की काउंटिंग देखकर आपको अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाएगी. जिस तरह स्कूल में मास्टर जी के कहने पर बच्चे अपना नंबर बताते थे, विधायकों ने उसी तरह से अपनी गिनती की. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की गिनती की शुरुआत स्टीफन मरांडी से हुई और अंत इस गठबंधन के विधायकों के नए नेता चंपई सोरेन पर खत्म हुई. गिनती में विधायकों की संख्या 43 हुई. पहले नंबर पर स्टीफन मरांडी और 43वें नंबर पर चंपई सोरेन. यह गिनती राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना होने से पहले हुई. चंपई सोरेन की चिट्ठी मिलने क बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस गठबंधन के नेताओं को शाम 5:30 बजे राजभवन बुलाया. राज्यपाल से मिलने के लिए चंपई सोरेन के नेतृत्व में पांच विधायक राजभवन पहुंचे. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, विनोद सिंह और झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल थे. विधायकों की गिनती का पूरा वीडियो राज्यपाल को सौंपा गया और कहा गया कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या बल है. इसलिए शुक्रवार (2 फरवरी) को सुबह 8 बजे उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया जाए. हालांकि, राज्यपाल ने अभी समय नहीं दिया है और कहा है कि वह जल्द ही इसकी उन्हें इसके बारे में सूचना देंगे.

Next Article

Exit mobile version