रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को संताल परगना के बरहेट पहुंचे. उन्होंने भाजपा समर्थक इमाम मिर्जा से मुलाकात की. भाजपा को शिकायत मिली थी कि भाजपा समर्थक के घर पर हमला और पथराव किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के रक्षकों पर झामुमो-कांग्रेस के समर्थक हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस है. भारत का संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच है. लेकिन, कांग्रेस और झामुमो सत्ता के अहंकार में लोकतंत्र के रखवालों पर हमला कर रहे हैं. आंखें बंद करने से खतरा नहीं जायेगा. झारखंड लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है. घर तोड़े जा रहे हैं और वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना साहेबगंज के गांव मोहम्मदपुर में हुई है. भाजपा को वोट करने वालों को गांव से बेदखल करने की धमकी दी जा रही है. श्री मरांडी ने कहा कि देश की जनता संविधान प्रदत्त शक्तियों के कारण पांच साल में अपना जन प्रतिनिधि चुनती है. मताधिकार का प्रयोग करती है, लेकिन इंडिया गठबंधन को जन सरोकार से कुछ भी लेना-देना नहीं है. ये केवल सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं. भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है. झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए भाजपा लंबी लड़ाई के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है