Loading election data...

झामुमो का महाधिवेशन आज, 670 केंद्रीय व जिला समिति के सदस्य शामिल होंगे, सीएम हेमंत ने लिया जायजा

आज झामुमो का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन है, जिसका आयोजन रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा. सीएम ने आवश्यक निर्देश दिया है, जिसके आलोक में तैयारियां जारी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 6:33 AM

रांची : झामुमो का 12 वां केंद्रीय महाधिवेशन शनिवार को है. रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में महाधिवेशन का आयोजन होगा. इस परिसर का नाम स्व. साइमन मरांडी व स्व. हाजी हुसैन अंसारी स्मृति प्रांगण रखा गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सोहराय भवन जाकर तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर सीएम ने आवश्यक निर्देश दिया है, जिसके आलोक में तैयारियां जारी हैं.

महाधिवेशन में झामुमो के कुल 670 केंद्रीय और जिला समिति के सदस्य शामिल होंगे. रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों को झामुमो के झंडों और होर्डिंग-बैनर से सजाया गया है. रांची के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर झामुमो के होर्डिंग लगाये गये हैं. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि हर तीन वर्ष पर महाधिवेशन होता है. इस बार कोरोना की वजह से छह माह विलंब हुआ है. कोरोना गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

सुबह आठ बजे निबंधन आरंभ होगा :

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सोहराय भवन में सुबह आठ बजे से ही प्रतिनिधिमंडल का निबंधन आरंभ हो जायेगा. 10 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद परिसर में ही शहीद वेदी पर झामुमो के शहीद हो चुके आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.

18 दिसंबर को ही झामुमो के संस्थापक रहे स्व. विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि है. उनकी तसवीर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दीप जलाकर विधिवत कार्यक्रम को आरंभ करेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद अध्यक्षीय व संचालन मंडल का गठन होगा. राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश होगा. फिर पार्टी का संविधान संशोधन प्रस्ताव पेश किया जायेगा. इसके बाद नयी केंद्रीय कमेटी गठित की जायेगी.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version