14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा भ्रष्टाचारियों को वाशिंग मशीन में धो कर चुनाव लड़ा रही : झामुमो

देश में जो भ्रष्टाचारी भाजपा में आ जाये या भाजपा खेमे में आ जाये, उसे भाजपा अपनी वाशिंग मशीन में धो कर खुद में आत्मसात कर लेती है.

रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कहा है कि इस बार चुनाव भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रहा है. वे सही बोल रहे हैं. क्योंकि आज भ्रष्टाचार की परिभाषा बदल गयी है. देश में जो भ्रष्टाचारी भाजपा में आ जाये या भाजपा खेमे में आ जाये, उसे भाजपा अपनी वाशिंग मशीन में धो कर खुद में आत्मसात कर लेती है. जिसके खिलाफ इडी, सीबीआइ, कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें भाजपा में लाकर या भाजपा के सहयोगी दलों के साथ होने पर चुनाव टिकट दिया जा रहा है, चुनाव लड़ाया जा रहा है. देश में ऐसे नेताओं की संख्या बहुत है. जिसे पूरा देश जानता है. चाहे वह अजीत पवार हों, एकनाथ शिंदे हों, छगन भुजबल हों या फिर आंध्रप्रदेश में रेड्डी परिवार. झारखंड में भी जिनके खिलाफ सीबीआइ के मामले चले उन्हें और उनके परिवार को लेकर चुनाव लड़ाया जा रहा है. आज देश में आजादी के बाद सबसे अधिक राजनीतिक भ्रष्टाचार बढ़ा है. जिसकी पोषक भाजपा है. श्री भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि देश के सामने में भाजपा 10 साल में 10 काम सामने लाकर चुनाव में आये और बहस करे. एक सिविल केस में एक आदिवासी सीएम को फंसा कर जेल में डाल दिया जाता है. जब राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी करती है, तो एक पूर्व मुख्यमंत्री को बचाने के लिए ओड़िशा का राज्यपाल बना दिया जाता है. भाजपा को शर्म आनी चाहिए भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए. उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी ढुलू महतो को कैसे अपराधी कह सकते हैं. क्योंकि झाविमो में उन्होंने ही ढुलू को विधायक बनाया था. ढुलू और बाबूलाल के आंतरिक संबंध हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इलेक्टोरेल बॉन्ड पर पोल खुल गया, तो पीएम झूठ बोलते फिर रहे हैं और येन-केन-प्रकारेण इसे सही साबित करने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें