Hemant Soren Government: झामुमो ने हेमंत सोरेन सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सरकार ने सकारात्मक सोच के साथ एक हजार दिन का कार्यकाल पूरा किया है. अभी 825 दिन और शेष हैं. जन सरोकार को लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है. एक हजार दिन तो झांकी है, एक लाख दिन आने अभी बाकी हैं.
विपरित परिस्थितियों में भी सरकार ने किया काम
उन्होंने कहा कि सरकार के 1000 दिन में 500 दिन ऐसे रहे, जब वह जीवन व जीविका चुनौती बन कर खड़ी रही. विषम परिस्थिति में भी सरकार ने यहां के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की. सरकार ने शेष 500 दिन में ऐसे काम किये जो पिछले 75 साल में किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नकारात्मक रूख के बावजूद हेमंत सरकार ने अोल्ड पेशन स्कीम, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को लागू करने का काम किया. यहां के लोग विस्थापित नहीं हो, इसको लेकर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का नवीकरण रद्द किया. सरना धर्म को मान्यता देने के लिए प्रस्ताव पारित किया. खतियान के चीर लंबित लंबित मांग को पूरा किया. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, 10 रुपये में गरीबों को धोती, साड़ी व लूंगी देने का काम किया. मरांग गोमेक शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की. बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरिशप को दोगुना से चौगुना किया गया. आंगनबाड़ी, पारा शिक्षकों के हित में फैसला लिया. 251 दिन में जेपीएससी का परिणाम घोषित किया.
तो क्या लिफाफा नहीं खोल सकते
एक सवाल के जवाब में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जब हम पाताल से यूरेनियम निकाल सकते हैं तो क्या हम लिफाफा नहीं खोल सकते हैं. राज्यपाल के शब्द के अनुसार सरकार इतनी मजबूत है कि कोई लिफाफा उसे नहीं हिला सकता है. इनके भाव का सम्मान करना चाहिए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हम सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन झारखंड के खिलाफ होने वाली किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. सरकार झारखंड के लोगों के पहचान, अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए सदैव खड़ी है. हमने यहां के स्थानीय को निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करायी. इससे भाजपा के लोग हतोत्साहित हो गये हैं. झूठ बोल कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.