स्थापना दिवस समारोह के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगा JMM, पार्टी ने कार्यक्रम को लेकर की है ऐसी तैयारी

JMM Foundation day 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा इस साल स्थापना दिवस समारोह के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगा. इसे लेकर पार्टी खास तौर पर तैयारी कर रही है. गोल्फ ग्राउंड में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 2:35 PM

रांची : भारी बहुमत से झारखंड की सत्ता में वापसी करने पर झामुमो नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गयी है. समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बता दें कि चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह को लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल पहल तेज है. शहर के चौक चौराहे से लेकर प्रखंड और गांव को हरा रंग के झंडे से पाटा जा रहा है. पार्टी के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के नेता इस दिन को खास बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में क्या है झामुमो की तैयारी

झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने 53 वां स्थापना दिवस को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. सत्ता में सरकार के रहने की वजह से इस साल भी गोल्फ ग्राउंड में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. बांस का काम पूरा हो चुका है और अब आगे का काम चल रहा है. मुख्य द्वार पर बड़ा सा दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरण द्वार बनाया गयाहै. एलसी रोड से गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर झामुमो जिलाअध्यक्ष और सचिव तथा गोविंदपुर की तरफ से आने वाले सड़क में सरायढेला के पास दिवांगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरण द्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेता„ओं ने अपने बड़े बड़े बैनर और होर्डिंग लगवा रखा है.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

सीएम के अलावा कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

चार फरवरी को स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण शायद वह इस बार कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.

दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम

अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. झामुमो के सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा. शाम होने के पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. इस बार कार्यक्रम में धनबाद जिला के अलावा अलग बगल के कई जिलों के कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.

Also Read: Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, झारखंड के 21 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

Next Article

Exit mobile version