18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये चेहरों की जगह झामुमो ने अपने पुराने दिग्गजों पर ही लगाया है दांव

झामुमो ने अपने हिस्से की सभी पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पर पार्टी द्वारा इस बार नये चेहरे की जगह अपने पुराने दिग्गजों पर ही दांव लगाया गया है.

रांची. झामुमो ने अपने हिस्से की सभी पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पर पार्टी द्वारा इस बार नये चेहरे की जगह अपने पुराने दिग्गजों पर ही दांव लगाया गया है. ये पुराने दिग्गज भी पार्टी के सांसद या विधायक ही हैं. पार्टी द्वारा राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम से प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है. राजमहल में निवर्तमान सांसद विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाया गया है. राजमहल से ही झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम भी बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं दुमका से झामुमो छोड़ कर भाजपा से टिकट लेकर उतरी सीता सोरेन के खिलाफ पार्टी ने वर्तमान विधायक नलिन सोरेन को उतारा है. सीता सोरेन भी जामा से झामुमो की विधायक है. पर बगावत कर वह भाजपा में चली गयी. नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से विधायक हैं. गिरिडीह में भी झामुमो ने टुंडी के विधायक मथुरा महतो को प्रत्याशी बनाया है. जबकि सिंहभूम से मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया है. जोबा मांझी मंगलवार को नामांकन भी कर चुकी हैं. वहीं जमशेदपुर सीट से समीर मोहंती को प्रत्याशी बनाया गया है. वह बहरागोड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. यानी पांच सीट पर झामुमो के चार विधायक और एक सांसद चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी हर हाल में पांच की पांच लोकसभा सीट जीतना चाहती है, जिसके कारण नये चेहरों की जगह पुराने चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिखाया जा रहा है.

2019 में शिबू व चंपाई भी उतरे थे मैदान में

2019 के लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन जैसे दिग्गज भी मैदान में उतरे थे. हालांकि सफलता केवल राजमहल से विजय हांसदा को ही मिली थी. उनके प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा के हेमलाल मुर्मू अब पुन: झामुमो में आ चुके हैं. दुमका से शिबू सोरेन भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन से 47 हजार से अधिक मतों से पराजित हो गये थे. इस बार भाजपा के टिकट पर लड़ रहीं दुमका से शिबू सोरेन परिवार की बहु सीता सोरेन के खिलाफ झामुमो ने नलिन सोरेन को उतारा है. पिछली बार गिरिडीह से झामुमो के स्वर्गीय जगरनाथ महतो एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी से हार गये थे. इस बार उनकी जगह मथुरा महतो चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जमशेदपुर सीट से भाजपा के विद्युत वरण महतो से वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हार का सामना करना पड़ा था.

बगावत कर झामुमो के तीन विधायक भी चुनावी मैदान में

झामुमो से बगावत कर पार्टी के ही तीन विधायक भी चुनावी मैदान में हैं. सीता सोरेन दुमका से, चमरा लिंडा लोहरदगा से और लोबिन हेंब्रम राजमहल से मैदान में हैं. कुल मिलाकर पक्ष व विपक्ष से झामुमो के ही सात विधायक चुनाव लड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें