15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सीट को लेकर झामुमो पसोपेश में, पालिवार पर भी नजर

गोड्डा सीट पर पिछले तीन चुनाव से लगातार कांग्रेस हार रही है, कहा जा रहा है कि निशिकांत के खिलाफ राज पालिवार का फायदा झामुमो उठाना चाहता है.

रांची. भाजपा के नेता राज पलिवार पर झामुमो की नजर टिकी हुई है. पर गोड्डा सीट को लेकर पार्टी पसोपेश में है. सूत्रों ने बताया कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र सीट शेयरिंग के तहत कांग्रेस के पास है. पार्टी यदि राज पालिवार को लाती भी है, तो गोड्डा से उम्मीदवार कैसे बनायेगी. दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि आयातित नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ता को ही टिकट दें. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीट शेयरिंग के तहत गोड्डा लोकसभा सीट भले ही कांग्रेस के खाते में हैं. पर पिछले तीन चुनाव से लगातार कांग्रेस वहां हार रही है और भाजपा के निशिकांत दूबे जीत रहे हैं. कहा जा रहा है कि निशिकांत को लेकर राज पालिवार भी कुछ नाराज चल रहे हैं. इसका फायदा झामुमो उठाना चाहता है. सूत्रों के अनुसार झामुमो का श्री पलिवार के करीबियों को प्रस्ताव दिया गया था कि वे कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़े और पार्टी उन्हें गठबंधन के तहत पूरा सहयोग करेगी. पर श्री पलिवार के करीबियों ने झामुमो के इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह झामुमो के सिंबल पर ही चुनाव लड़ सकते हैं. बताया गया कि झामुमो द्वारा कांग्रेस से गोड्डा सीट की मांग भी की गयी थी. यह सीट झामुमो को मिली पांच सीट के अतिरिक्त मांगी गयी थी. जिसे कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इंडिया गठबंधन की जीत हर हाल में पार्टी चाहती है, गोड्डा से भाजपा ने निशिकांत दूबे को चौथी बार प्रत्याशी बनाया है. तीन टर्म से वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराते रहे हैं. इसे देखते हुए झामुमो ने प्रस्ताव दिया था कि इस बार वहां झामुमो को लड़ने दिया जाये. पर कांग्रेस के आला नेताओं ने इसे नकार दिया. फिलहाल यह मामला अभी भी झामुमो कांग्रेस के बीच चल रहा है. पूर्व मंत्री राज पालिवार रांची में हैं. झामुमो के संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझसे अभी तक झामुमो के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि कोई षडयंत्रकारी है, जो मेरे खिलाफ षडयंत्र कर रहा है. वह किस पार्टी का है और कौन है, यह नहीं जानता. पर कोई तो जरूर है कि जो मेरे राजनीतिक कैरियर पर दावं लगा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें