जामताड़ा : झामुमो के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेब्रम का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दुर्गापुर स्थित हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में उन्होंने शुक्रवार देर रात को अंतिम सांसे ली. श्यामलाल हेम्ब्रम की जिले के राजनीति में एक विशेष पहचान रही है. उन्होंने अलग राज्य के आंदोलन में दिशोम गुरू शिबू सोरेन के साथ सक्रिय रुप से भाग लिया.
झारखंड आंदोलन को दी थी नयी धार
बताया जाता है कि उन्होंने झारखंड आंदोलन को एक नई धार दी थी. वहीं, जिला के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है. कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि उनकी पहचान सर्वमान्य नेता के रूप में राज्य स्तर पर रही है. उनका सम्मान पार्टी के दूसरे नेता भी करते थे. उनके निधन से झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, प्रो. कैलाश साव, रविन्द्र नाथ दूबे, साकेश सिंह, देवीशीष मिश्रा, प्रदीप मंडल समेत अन्य झामुमो नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. श्यामलाल हेम्ब्रम जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के केलाही गांव के रहने वाले थे.