JMM|Jharkhand Assembly Election|रांची| विवेक चंद्र: राज्य में 2019 के चुनाव में झामुमो सबसे अधिक वोट शेयर पाने में सफल हुआ था. झामुमो को कुल वोटों का 15.23 प्रतिशत मिला था. दूसरे नंबर पर 13.69 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा और 8.67 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. झाविमो को 1.48, आजसू पार्टी को 1.03, निर्दलीय को 0.97, राजद को 0.68, माले को 0.65 और एनसीपी को 0.27 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था.
सबसे ज्यादा वोट शेयर से जीते थे समीर मोहंती
पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा वोट शेयर प्रतिशत हासिल करनेवाले टॉप तीन प्रत्याशी झामुमो के थे. बहरागोड़ा से समीर मोहंती ने सबसे ज्यादा 61.99 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किये थे. दूसरे नंबर पर सिसई से जिगा सुसारन होरो व तीसरे नंबर पर पोटका से संजीव सरदार थे. इन दोनों को क्रमश: 57.85 और 55.61 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं सबसे कम 20.8 प्रतिशत वोट शेयर लेकर मांडू से भाजपा के जेपी पटेल चुनाव जीते थे. विश्रामपुर से भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी 21.59 प्रतिशत और हुसैनाबाद से एनसीपी के कमलेश सिंह 25.20 प्रतिशत वोट शेयर लाकर विधायक बने थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढें
कुल वोटों का आधा हासिल कर 15 प्रत्याशी बने थे विधायक
2019 के विधानसभा चुनाव में 15 प्रत्याशी क्षेत्र में किये गये कुल वोटों का 50 प्रतिशत या उससे अधिक लाकर विधायक बनने में सफल हुए थे. जबकि, 66 विधायकों ने कुल मतदान के 50 प्रतिशत से कम वोट हासिल करके भी सफलता का स्वाद चखा था. उस चुनाव में 10 महिलाएं जीत कर विधानसभा पहुंची थीं. सभी महिला विधायकों ने कुल वोटों का 25 प्रतिशत या उससे अधिक अंतर से चुनाव जीता था. वहीं, दो सीटों सिमडेगा व बाघमारा पर जीत का अंतर एक हजार से भी कम मतों का था.
Read Also: हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा को मिल गया उम्मीदवार, बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम लड़ेंगे चुनाव