Jharkhand News: झामुमो नेता पंकज मिश्रा गिरफ्तार, ED अधिकारियों ने इन मामलों से जुड़े पूछे सवाल
ईडी ने कल शाम सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. जहां बुधवार को उन्हें ईडी की अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले पूछताछ के लिए उन्हें ईडी दफ्तार बुलाया गया. लेकिन अवैध खनन से जुड़े सवाल पर वो ठीक ढंग से जवाब नहीं दे सके जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
रांची : इडी ने मंगलवार को झामुमो नेता पंकज मिश्रा को लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा को रांची सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में डॉ अभीजीत कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. उन्हें पहले से हाई बीपी और शुगर की शिकायत रही है. इसे देखते हुए चिकित्सक ने आवश्यक दवा लेने की सलाह दी है. यहां से उन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया. अब बुधवार को उन्हें इडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा.
इससे पहले इडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ में उनकी आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे. मंगलवार की सुबह करीब 10.20 बजे वह पूछताछ के लिए इडी कार्यालय पहुंचे. वहीं, दाहू यादव ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए हाजिर होने को लेकर समय की मांग की. बताते चलें कि आठ जुलाई को छापेमारी के बाद इडी ने पंकज मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए 15 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया था.
हालांकि बीमार होने के कारण उसने समय की मांग की थी. इडी की नोटिस के आलोक में मंगलवार को वह पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. इडी ने पंकज मिश्रा की पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा लिया. साथ ही संपत्ति की खरीद से संबंधित आर्थिक स्रोतों से संबंधित सवाल पूछे. इडी ने पंकज मिश्रा से वैध एवं अवैध पत्थर व्यापार से जुड़े सवाल पूछे.साथ ही पंकज द्वारा अपने और अपने सहयोगियों के नाम पर ली गयी माइनिंग लीज के बारे में पूछा. पत्थर खनन के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा सहयोग करने या नहीं करने से जुड़े सवाल भी पूछे गये.
इडी ने उससे फेरी संचालक दाहू यादव के साथ व्यापारिक संबंधों के बारे में पूछा. इसके अलावा फेरी दुर्घटना से संबंधित जानकारी मांगी. फेरी संचालक दाहू यादव मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. उसके वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल दाहू यादव की मां की तबीयत खराब है. पिछले दिनों इडी द्वारा जानकारी दी गयी कि छापेमारी के दौरान कुल 36.38 करोड़ रुपये जब्त हुए थे. आठ जुलाई को पंकज मिश्रा व अन्य के 19 ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे.
कब क्या बोला
22 मई : भाजपा चाहे तो देश ही नहीं, विदेश की भी कोई एजेंसी मेरे पीछे लगा दे. मैं भागनेवाला नहीं. आई एम वेटिंग. मुझे कोई डर नहीं लगता.
28 मई : हम लोग अपना काम कर रहे हैं. इडी अपना काम कर रही है. इडी की गीदड़ भभकी से कोई डरनेवाला नहीं.
26 जून : भाजपा इडी का हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
08 जुलाई : छापेमारी के बाद उत्तराखंड से बरहेट लौटने पर कहा : मीडिया एकपक्षीय कार्रवाई न करे. अन्यथा हमारे कार्यकर्ता भूल जायेंगे कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं या दूसरे स्तंभ.
कब क्या हुआ
आठ जुलाई : पंकज व उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापा. पंकज इडी के दिल्ली कार्यालय तलब.
नौ जुलाई : पंकज व अन्य को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय रांची में हाजिर होने का निर्देश.
15 जुलाई : दाहू यादव, बच्चू और राजीव रंजन से पूछताछ, पंकज ने बीमारी के बहाने समय मांगा
19 जुलाई : पंकज पूछताछ के लिए हाज़िर हुए, पूछताछ के बाद गिरफ्तार
Posted By: Sameer Oraon