रांची: झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कैंप कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने सिमडेगा की बंगरू पंचायत समिति के पूर्व सदस्य व झापा नेता सुनील सुरीन समेत कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सिमडेगा जिले की बंगरू पंचायत समिति के पूर्व सदस्य व झापा नेता सुनील सुरीन समेत कई नेताओं ने शनिवार को झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कैंप कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने सदस्यता दिलायी. उन्होंने कहा कि पार्टी के नीति-सिद्धातों व दिशोम गुरु शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि दूसरे दल के नेता-कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में पाकरटांड़ के पूर्व प्रमुख रैमन बा, कांग्रेस के सिमडेगा जिला सचिव तारामणि सोरेंग, पूर्व जिला परिषद सदस्य रोशनी कुल्लू, ठेठईटांगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ज्योति डांग, कांग्रेस नेता बाबूलाल बड़ाईक समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं. झामुमो सिमडेगा जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना व जिला सचिव सफीकुल्ल इस्लाम खान के नेतृत्व में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने को लेकर ये सभी सिमडेगा से रांची पहुंचे थे.
Also Read: झारखंड: नशे में धुत पति करता था मारपीट, पत्नी को मार डाला, एफआईआर दर्ज, ससुरालवाले फरार