आलू- प्याज के बढ़े दामों से चिंतित हैं झामुमो विधायक, सीएम हेमंत से जनता को राहत पहुंचाने की अपील

Jharkhand news, Ranchi news : आलू- प्याज के बढ़े दामों से जनता कराह रही है. 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू आज 50 और 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यही हाल प्याज की भी है. कभी 15 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रही है. आलम यह है कि बाजार में लोकल आलू भी आ गया है, इसके बावजूद आलू के दामों में कमी नहीं आयी है. इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जनता की परेशानियों को कम करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 3:43 PM

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : आलू- प्याज के बढ़े दामों से जनता कराह रही है. 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू आज 50 और 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यही हाल प्याज की भी है. कभी 15 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रही है. आलम यह है कि बाजार में लोकल आलू भी आ गया है, इसके बावजूद आलू के दामों में कमी नहीं आयी है. इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जनता की परेशानियों को कम करने की अपील की है.

विधायक सीता सोरेन ने ट्विटर कर सीएम हेमंत सोरेन से आलू- प्याज के बढ़े दामों से जनता को जल्द राहत पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना काल और उस पर से बढ़ती महंगाई की मार से लोग बेहाल हो गये हैं. उन्होंने सरकार के माध्यम से प्रशासन के द्वारा सर्वसुलभ दर पर आलू- प्याज लोगों को मुहैया कराने की अपील की है.

इधर, बताया गया है कि रांची के थोक मंडी पंडरा बाजार समिति में आलू और प्याज की आवक कम हो गयी है. पहले हर दिन करीब 30 से 35 ट्रक यहां पहुंचती थी, इस कारण आलू और प्याज का दाम कम था. वर्तमान में मंडी में करीब 20 से 22 ट्रकों का ही आगमन हो रहा है. यही कारण है कि आलू और प्याज के दामों में बढ़ाेतरी हुई है. एक ट्रक में करीब 25 से 30 टन माल आता है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : हटिया से पूर्णिया व इस्लामपुर जाना हुआ आसान, जानें कब तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन

वर्तमान में पुराना आलू की आवक पश्चिम बंगाल से हो रही है, वहीं प्याज की आवक नासिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हो रही है. इसके अलावा रांची के इस मंडी में लोकल आलू की सप्लाई बेड़ो, कांके, बुढ़मू, लोहरदगा, पलामू आदि जगहाें से हो रही है.

वर्तमान में आलू- प्याज की कीमत

सामान : कीमत (रुपया प्रति किलो)

1. पुराना आलू : 45-50

2. नया आलू : 50- 60

3. पुराना प्याज : 60-70

4. नया प्याज : 60

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version