JMM Manifesto Adhikar Patra|Promise For Sahara Investors|झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी सहारा के निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. झामुमो के ‘अधिकार पत्र’ (घोषणापत्र) में कहा गया है कि सहारा में निवेश करने वाले पीड़ितों की लड़ाई उसकी सरकार लड़ेगी.
22 पन्ने के अधिकार पत्र में सहारा के निवेशकों से 2 वादे
झामुमो के 22 पन्ने के ‘अधिकार पत्र’ के 5वें पन्ने में ‘झारखंड एवं झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार’ से जुड़ी घोषणाएं हैं. इसमें कहा गया है कि सहारा इंडिया के पीड़ितों की लड़ाई झामुमो की सरकार लड़ेगी. निवेशकों का पैसा दिलाने तक झामुमो की सरकार कोर्ट और सड़के से लेकर संसद तक मजबूती से उनका पक्ष रखेगी.
आर्थिक सहायता देने का भी झामुमो ने किया है वादा
इतना ही नहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह भी कहा है कि सहारा इंडिया में निवेश करने के बाद जिनकी मौत हो गयी, उनके परिजनों को और आत्महत्या के लिए मजबूर हुए निवेशकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही गई है. हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि कितने रुपए की मदद उन्हें दी जाएगी.
पीड़ितों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट और सड़क से संसद तक लड़ेंगे
झामुमो के अधिकार पत्र में जो बातें कहीं गईं हैं, वो इस प्रकार हैं – राज्य के सहारा इंडिया से पीड़ित निवेशकों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य के हर कोर्ट और सड़क से लेकर संसद तक हर मोर्चे पर पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी, जब तक राज्य के एक-एक निवेशक का भुगतान न हो जाए.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मृतकों के परिजनों को देंगे आर्थिक सहयोग – झामुमो
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि झारखंड राज्य के जिन सहारा पीड़ितों ने अपने प्राण खोए हैं अथवा दुख या द्वेष में आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए, उनके परिवारों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.
भाजपा ने भी पैसा वापस दिलाने का किया है वादा
झामुमो ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. राजधानी रांची में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने झामुमो का ‘अधिकार पत्र’ जारी किया. भाजपा ने भी अपने ‘संकल्प पत्र’ में सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने का वादा किया है.
Also Read
झामुमो ने किसानों को बिना ब्याज कृषि ऋण देने का किया ऐलान, जारी किया अधिकार पत्र
झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट
‘शेर’ पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे रुद्र प्रताप षाड़ंगी ने बड़े-बड़ों की जमानत जब्त करवाई