19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला झामुमो, गांडेय में चुनाव कराने की मांग

इस विधानसभा क्षेत्र का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 तक है. छह माह से अधिक विधानसभा क्षेत्र बिना प्रतिनिधित्व के खाली रखना कानूनसम्मत नहीं है.

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिला. उनसे गांडेय विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराने का आग्रह किया. श्री कुमार को बताया कि 31 जनवरी को गांडेय के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस विधानसभा क्षेत्र का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 तक है. छह माह से अधिक विधानसभा क्षेत्र बिना प्रतिनिधित्व के खाली रखना कानूनसम्मत नहीं है.

नौ अक्तूबर 2018 को भारत निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित पत्र जारी किया है. इस कारण गांडेय में चुनाव कराया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रीयो भट्टाचार्या, फागू बेसरा, विधायक भूषण तिर्की, नलिन सोरेन, दिनेश विलियम मरांडी भी शामिल थे.

Also Read: हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब दे दिया है, कोई प्लान बी या प्लान सी नहीं है, बोले झामुमो नेता विनोद पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें