Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक व झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने आज झारखंड विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलाई. आपको बता दें कि 2 मई को मधुपुर उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को इन्होंने पराजित किया.
झारखंड विधानसभा में पंचम विधानसभा के सदस्य के रूप में हफीजुल हसन ने आज शनिवार को शपथ ली. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
आज झारखण्ड विधानसभा में पंचम विधानसभा के सदस्य के रूप में मैंने शपथ ली। विधानसभा के स्पीकर श्री रविंद्र नाथ महतो जी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
स्पीकर जी का अभिवादन और आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। @HemantSorenJMM @Badal_Patralekh pic.twitter.com/aptXQO1poY— Hafizul Hassan (@hafizulhasan001) May 8, 2021
स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि झारखण्ड विधानसभा कार्यालय में आज मधुपुर से विधायक और झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
झारखण्ड विधानसभा कार्यालय में मधुपुर से विधायक और प्रदेश के मंत्री हफिजुल जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही मंत्री जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
.@JharkhandJVS .@hafizulhasan001 pic.twitter.com/TEo6ZuljGi
— Rabindra Nath Mahato। Speaker – Jharkhand Assembly (@Rabindranathji) May 8, 2021
झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से पराजित किया. इस उपचुनाव में नोटा तीसरे स्थान पर रहा. नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़े. झामुमो प्रत्याशी रहे हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट मिले.
Posted By : Guru Swarup Mishra