झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम फिर हुए अपनी ही सरकार पर हमलावर, लगाया वादाखिलाफी का आरोप

लोबिन हेंब्रम ने कहा सरकार को आइना दिखाने पर लोग कह रहे हैं कि उन्हें पार्टी से निकल दिया जायेगा, लेकिन मेरा कहना है कि पार्टी से हमें भले निकाल सकते हो, माटी से नहीं निकाल सकोगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2023 10:20 AM

झारखंड बचाओ मोरचा के बैनर तले रविवार को दुमका के एसपी कॉलेज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोरियो से झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों व फैसले पर सवाल उठाया और चुनावी वादे पूरा न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे उन्हीं सवालों को उठा रहे हैं, जिसे लेकर वादे चुनाव के दौरान किये गये थे.

उन्होंने कहा :

सरकार को आइना दिखाने पर लोग कह रहे हैं कि उन्हें पार्टी से निकल दिया जायेगा, लेकिन मेरा कहना है कि पार्टी से हमें भले निकाल सकते हो, माटी से नहीं निकाल सकोगे. उन्होंने इन सभी मामलों को लेकर 30 जनवरी को उलिहातू व दो फरवरी को भोगनाडीह में उपवास कार्यक्रम का ऐलान किया, जिसमें वे उपवास में रहेंगे.

वहीं 24 फरवरी को पूरा झारखंड बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं. उनके हॉस्टल के लिए कुक-रसोइया की मांग हमने रखी. वह काम भी सरकार नहीं कर सकी, जबकि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री, आदिवासी मंत्री हैं.

दो को नहीं आयेंगे लोबिन :

दुमका में झामुमो के झारखंड दिवस कार्यक्रम में लोबिन हेंब्रम नहीं आयेंगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब जनता का काम ही नहीं हो रहा, तो मंच पर आकर क्या करेंगे. उन्होंने दो फरवरी को हजारों लोगों के साथ भोगनाडीह में रहने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version