झामुमो विधायक सीता सोरेन बोली- बाहरी लोगों को राज्य से भगाना है, अपने लोगों को बसाना है

नामकुम में दुर्गा सोरेन की जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा समेत कई नेता शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2023 9:12 AM

झामुमो विधायक व स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार होने के बाद भी केंद्र सरकार की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. हमारी सरकार का कहना है बाहरी लोगों को भगाना है व अपने लोगों को बसाना है. इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा. विधायक सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह में बोल रहीं थीं.

नामकुम में दुर्गा सोरेन की जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप सहित कई नेता शामिल हुए. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा श्रोत थे, उनके संघर्ष को जिंदा रखना है.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा, रिजल्ट को लेकर जैक बोर्ड की क्या है तैयारी?

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 साल तक आदिवासी मूलवासी को शिक्षा से दूर रखा गया. आज स्मार्ट आदर्श विद्यालय बनने से वे परेशान हो रहे हैं. 18 साल ट्रक, ट्रेन, पानी जहाज से खनिज संपदा को लूटा गया, तब भ्रष्टाचार नहीं दिखा. जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी, तबसे भ्रष्टाचार दिख रहा है.

मुख्यमंत्री ने दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभानेवाले क्रांतिकारी नेता दिवंगत दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि माटी पुत्र, कुशल नेतृत्वकर्ता और युवाओं के प्रेरणा स्रोत दिवंगत दुर्गा सोरेन को शत-शत नमन. स्वर्गीय दुर्गा सोरेन अमर रहें.

Next Article

Exit mobile version