रांची: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि यह अति राजनीतिक महत्वाकांक्षा भरा कदम है. झामुमो छोड़ कर जानेवालों का हाल लोगों ने देखा है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुबह 10:20 बजे पार्टी कार्यालय में उनका इस्तीफा आया. 11:00 बजे तक इसकी सूचना गुरुजी को दे दी गयी. गुरुजी ने कहा कि हम बहू से बात करेंगे. इसके एक घंटे बाद सूचना आयी कि वह भाजपा ज्वाइन कर रही हैं. सीता जी ने गुरुजी को बात करने का समय तक नहीं दिया. इसका मतलब साफ है कि यह प्री-प्लान्ड था.
श्री भट्टाचार्य मंगलवार को झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब भी कोई परिवार या पार्टी का सदस्य नहीं रहता है या किसी अन्य दल में चला जाता है, तो क्षति होती है. मगर चुनाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने सीता सोरेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक का स्टाइल हो गया है.
Also Read : Lok Sabha Election 2024: सीता सोरेन के JMM को अलविदा कह BJP का दामन थामने पर क्या बोल रहे झारखंड के नेता
अपने पास अगर नेता न हो, तो दूसरी पार्टी से ले आओ. चाहे वह आइटी का भय हो या इडी का या फिर कॉरपोरेट के माध्यम से ले आओ. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैं मानता हूं कि अति राजनीतिक महत्वाकांक्षा व सुप्रीम कोर्टं में चल रहे मामले के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. लोबिन द्वारा भी पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के मामले में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह आत्मघाती कदम है.