इडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने उठाये सवाल, बोले सुप्रियो- हीरा भगत भाजपा एमएलसी दिलीप जायसवाल के समधी

हीरा भगत का पारिवारिक संबंध बिहार के किशनगंज भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल से जुड़े हैं. दिलीप जायसवाल हीरा भगत के अपने समधी हैं. ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि क्या वे भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल को जानते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 11:09 AM

Jharkhand News, Ranchi: झामुमो ने झारखंड में चल रही इडी की कार्रवाई के संबंध में बार-बार मुख्यमंत्री का नाम जोड़ने पर आपत्ति जतायी है. पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इडी की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं होने पर भी सीएम का नाम जोड़ राज्य को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ नरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है. जबकि शुक्रवार को संताल परगना के साहिबगंज में इडी की छापेमारी में सच्चाई कुछ और बयां कर रही है.

व्यावसायी हीरा भगत के घर से नगद राशि के बरामदगी की खबरें आयी. हीरा भगत का पारिवारिक संबंध बिहार के किशनगंज भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल से जुड़े हैं. दिलीप जायसवाल हीरा भगत के अपने समधी हैं. ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि क्या वे भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल को जानते हैं. अब इस मामले को हेमंत सरकार के कार्यकाल से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि राज्य में सामंतवाती सोचवाले लोग नहीं चाहते हैं राज्य में आदिवासी मूलवासी की सरकार बने.

उन्होंने कहा कि देश में 75 प्रतिशत से ज्यादा कोयला झारखंड, ओड़िसा, छत्तीसगढ़ व प बंगाल से जाता है. यह भी सच्चाई है कि इन चार राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है. भाजपा को इसी बात की छटपटाहट है. इसलिए सारा कुचक्र रचा जाता है. इन राज्यों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के यहां भी छापे पड़े, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज इडी का अर्थ इंड ऑफ डेमोक्रेसी ( लोकतंत्र का खात्मा) कर दिया है. देश में सिर्फ रांची इडी दफ्तर ही सक्रिय है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच हो कि 2014-2019 तक साहिबगंज में कितने लोगों को स्टोन माइनिंग लीज का पट्टा मिला और कितनों को क्रशर का लाइसेंस. सबका नाम और राजनीतिक कनेक्शन सामने आना चाहिए.

बेनकाब हुआ भाजपा का चरित्र: विजय हांसदा

राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि इडी के बहाने भाजपा राज्य की हेमंत सरकार को परेशान व बदनाम करने साजिश कर रही है. दूरभाष पर प्रभात खबर से उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि साहिबगंज जिले में हुए छापेमारी में झामुमो नेताओं के घर इडी के हाथ खाली रहे. उल्टे छापामारी से भाजपा के दोहरे चरित्र का जरूर पदार्फाश हुआ है.

उन्होंने कहा कि छापेमारी में मिर्जाचौकी के जिस पत्थर व्यवसायी हीरा भगत के घर से दो करोड़ रुपये इडी ने जब्त किया है, उस व्यवसायी का कनेक्शन सीधे तौर पर भाजपा से है. कहा कि पत्थर व्यवसायी हीरा भगत बिहार में भाजपा से एमएलसी दिलीप जायसवाल के रिश्तेदार हैं. ऐसे में इडी की यह छापामारी भाजपा नेताओं के लिए आत्मचिंतन करने की बात है. छापेमारी के बहाने चले थे झामुमो का दामन गंदा करने, पर हुआ उल्टा. भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर से निकली इतनी बड़ी रकम ने यह साबित कर दिया की अवैध कमाई से किसका दामन दागदार है.

झामुमो या भाजपा. कौन जनता की गाढ़ी कमाई को प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर अवैध ढंग से सहेजने में लगा है. हांसदा कहा कि सीबीआइ और इडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां को केंद्र सरकार कठपुतली के रूप में इस्तेमाल कर रही है. ऐसी कार्रवाई के बहाने भाजपा राज्य में जो राजनीतिक खेल करना चाह रही है, उसकी मंशा कभी पूरी होने वाली नहीं है. कहा कि हेमंत सरकार के विकास कार्यों व बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा विचलित है.

Next Article

Exit mobile version