मोदी की लूट की छूट वाला है भाजपा का संकल्प पत्र : सुप्रियो
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र से स्पष्ट हो रहा है कि देश में पहली बार पॉलिटिकल पार्टी की अवधारणा को समाप्त करते हुए अधिनायकवादी राजनीति की ओर से कदम बढ़ाया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 12:37 AM
रांची. झामुमो ने भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र से स्पष्ट हो रहा है कि देश में पहली बार पॉलिटिकल पार्टी की अवधारणा को समाप्त करते हुए अधिनायकवादी राजनीति की ओर से कदम बढ़ाया गया है. संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी कहा गया है. मतलब भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है. भाजपा ने अधिनायकवाद और तानाशाही के प्रति समर्पण कर दिया है. भाजपा के घोषणा पत्र का मजमून यही है कि तुम हमसे पूछो मत, हमें वोट दो, जो हमें करना है हम करेंगे. यह मोदी की लूट की छूट वाला संकल्प पत्र है. सुप्रियो रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
क्या राष्ट्रपति के बंधे हाथ जनजातीय गौरव का वंदन करेंगे
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि घोषणा पत्र में 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष मनाने की बात कही गयी है. भाजपा को बताना चाहिए कि क्या राष्ट्रपति के बंधे हाथ जनजातीय गौरव का वंदन करेंगे? उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में सोशल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर लोगों को गोल-गोल घुमाने की बात की गयी है. इंटरनेशनल हंगर इंडेक्स में हम 136 वें स्थान पर हैं. देश में 83 प्रतिशत बेरोजगारी है और भाजपा सोशल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर रही है. इसका मतलब साफ है कि अब अडानी व अंबानी फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई व बेरोजगारी पर सवाल कर रही है, लेकिन घोषणा पत्र में इसका कोई जिक्र नहीं है.
सीसीए और यूसीसी केवल मुसलमानों को डराने के लिए
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस देश में पहले से सभी धर्मों के लिए कानून बने हुए हैं. चाहे वह हिंदू मैरिज एक्ट हो या फिर मुस्लिम पसर्नसल लॉ. इसलिए अलग से किसी के लिए कानून लाने की जरूरत नहीं है. इस देश में केवल और केवल मुसलमानों को डराने के लिए सीसीए और यूसीसी लाने की बात कही जा रही है. लेकिन देश के मुसलमान अब जागरूक हो गये हैं. वह सारी बातों को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. देश में 700 सालों तक मुगलों का साम्राज्य रहा. 200 सालों तक ब्रिटिश हुकूमत रही, लेकिन हिंदू कभी खतरे में नहीं रहा. पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार रही तो आज हिंदू खतरे में आ गया.