Ranchi news : प्रदेश भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा झामुमो

जेएमएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर बीजेपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:20 PM

रांची.

जेएमएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर बीजेपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल बीजेपी झारखंड द्वारा झूठी, भ्रामक और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित की जा रही है. 16 नवंबर की रात 11.22 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रकाशित एक विज्ञापन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं. इसमें मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक आधार पर विभाजन उत्पन्न करने वाला भ्रामक और उकसाने वाला कंटेंट है. झामुमो नेताओं की छवि खराब करने को लेकर इस प्रकार के कंटेंट डाले गये हैं. झामुमो ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाने व बीजेपी के सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

गमेलियल की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

रांची. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से बरहेट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गमेलियल हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता गमेलियल हेंब्रम और उनके परिवार को डरा-धमका रहे हैं. इनकी जान को खतरा है. इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन व झामुमो कार्यकर्ता मिल कर षड्यंत्र कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version