9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो का पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- अपहरण का आरोप गलत

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोप पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपहरण के आरोप को गलत करार देते हुए कहा कि बाबूलाल को बताना चाहिए कि किस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

Jharkhand News: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता के अपहरण को लेकर दिये गये बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि डुमरी में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के प्रति श्रद्धा दिख रही है. हम बड़े अंतराल से जीत दर्ज करेंगे. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इतना डर गये हैं कि उनके जुबां पर अनर्गल बातें आ जाती है. बाबूलाल आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया गया. इसको लेकर उन्होंने डीजीपी से बात की है. उन्हें यह बताना चाहिए कि किस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज है. वह यह नहीं बता पा रहे हैं. जिनकी बात कह रहे हैं, उनको सत्यापित भी नहीं कर पा रहे हैं.

मगरमच्छ के आंसू बहा रही है बीजेपी

श्री भट्टाचार्य रविवार को झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री व एक उप मुख्यमंत्री को डुमरी की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. इनका जन प्रतिरोध ऐसा हो रहा है कि इन्हें जगह छोड़ कर भागना पड़ रहा है. ये लोग कागज में अपनी बात लिख कर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ओबीसी आरक्षण को घटाने व झारखंडी अस्मिता को समाप्त करनेवाले बीजेपी के लोग वहां जाकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा हमने सोचा था कि यहां सशक्त विपक्ष मिलेगा, लेकिन वहां इतना डरा सहमा विपक्ष है, जो लोगों से बात भी नहीं कर पा रहा है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मांगेंगे वोट

अब वन नेशन, वन इलेक्शन पर बंद हो गयी बोलती

उन्होंने कहा कि अब वन नेशन, वन इलेक्शन पर बीजेपी की बोलती बंद हो गयी है. इन्होंने देखा है कि वर्ष 2019 में जब ओड़िशा में एक साथ लोकसभा का चुनाव हुआ, तो विधानसभा में बीजद की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. साथ ही लोकसभा में ज्यादा सीटें मिली. आंध्र प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. अब इन्हें डर हो गया है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में साफ हाे जायेंगे, तो पैंतरा बदल दिया. अब कमेटी बनाने की बात कर रहे हैं.

धनतंत्र की नहीं, बल्कि जनतंत्र की जीत होगी

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि कमेटी के रेफरेंस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वन नेशन, वन इलेक्शन का मामला नहीं है. यह तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं. बीजेपी संवैधानिक ढांचा ध्वस्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि डुमरी की जनता पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) के दिन स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में दिवंगत जगरनाथ महतो द्वारा शुरू किये गये मौलिक व प्रगतिशील कार्य को पूरा करने के लिए अपनी श्रद्धांजलि देगी. यहां धनतंत्र की नहीं, जनतंत्र की जीत होगी.

Also Read: डुमरी में थम गया प्रचार अभियान, बेबी देवी के पक्ष में हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, वोटिंग 5 को

बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के अपहरण का लगाया आरोप

बता दें कि रविवार तीन सितंबर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि डुमरी उपचुनाव को लेकर जरीडीह में बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मुखिया मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल का अपहरण कर लिया है. कहा कि झारखंड को हेमंत सरकार बंगाल बनाना चाहती है. उन्होंने इस संबंध राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है तथा अपहृत कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग की है.

राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त

उन्होंने कहा कि लगभग पौने चार सार की हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ी है. जिसने आम जनता को बुरी तरह प्रभावित किया है. कहा कि डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान में उन्होंने सभी प्रखंड और मंडलों में जनसभा एवं संपर्क के माध्यम से सीधा संवाद किया. जिससे यह बात स्पष्ट रूप से उभर कर आयी कि जनता के परिवर्तन की चाहत है और लोग हेमंत सरकार से निजात चाहते हैं. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसे राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. जनता को विश्वास हो चुका है कि हेमंत सरकार के रहते भ्रष्टाचार नहीं रुक सकता.

Also Read: लोहरदगा : बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा चरण शुरू, हेमंत सरकार पर जमकर चले शब्दों के वाण

पुलिस गलत कार्यों को दे रही बढ़ावा

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि विधि व्यवस्था खराब तभी होगी जब पुलिस कमजोर होगी. आज प्रदेश में पुलिस गलत कार्यों को बढ़ावा दे रही. कहा कि बौखलाहट में झामुमो के कार्यकर्ता जरीडीह में बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व मुखिया मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल का अपहरण किया है. उन्होंने अपहृत कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें