23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने कहा- ईडी की दिल्ली में दबिश डराने की कोशिश, पर हम डरनेवाले नहीं

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी ने ही खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगे के पूछताछ के लिए समय और तिथि तय करने को कहा था. ईडी ने 29 से 31 जनवरी तक का समय दिया था, तो फिर इस तरह की कार्रवाई और राज्य के राजनीतिक माहौल खराब करने की कार्रवाई के पीछे क्या है?

रांची : दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास और झारखंड भवन में इडी की कार्रवाई को झामुमो असंवैधानिक बताया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा : सोमवार को ईडी की कार्रवाई झामुमो को डराने के लिए थी, लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं. भाजपा जो झामुमो से राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती है, जनता के बीच नहीं जा सकती है, वह एजेंसिसों का दुरुपयोग कर रही है. श्री भट्टाचार्य ने कहा : सीएम ट्रेसलेस नहीं हैं. वह कहां हैं, पार्टी को मालूम है. वह हमलोगों के संपर्क में हैं और जल्द ही वह सबके सामने होंगे. वह निजी कार्यों से दिल्ली गये हुए हैं. 31 जनवरी को उन्होंने इडी को अपने आवास में बुलाया है.

उस दिन वह सारे सवालों का जवाब देंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी ने ही खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगे के पूछताछ के लिए समय और तिथि तय करने को कहा था. इडी ने 29 से 31 जनवरी तक का समय दिया था, तो फिर इस तरह की कार्रवाई और राज्य के राजनीतिक माहौल खराब करने की कार्रवाई के पीछे क्या है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का तीन महीने का शेड्यूल पहले से ही तय रहता है. इसमें कुछ ही फेर-बदल होता है. दो फरवरी व चार फरवरी को दुमका व धनबाद में पार्टी का कार्यक्रम भी है. नौ फरवरी से 29 फरवरी तक विधानसभा का बजट सत्र भी आहूत है. इस बीच में इस तरह की कार्रवाई गैरवाजिब ही नहीं, बल्कि असंवैधानिक है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी पर झामुमो का पलटवार, बोले सुप्रियो भट्टाचार्य- आयकर करेगा जांच, भाजपा के पेट में दर्द क्यों?
राज्यपाल को अपनी चौहद्दी पार नहीं करनी चाहिए

श्री भट्टाचार्य ने राज्यपाल पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि गवर्नर की रुलिंग पॉलिटिकल पार्टी पर नहीं चलती और न ही गवर्नर किसी पार्टी के प्रवक्ता हैं. वे किसी पॉलिटिकल पार्टी को डायरेक्ट भी नहीं कर सकते. उन्हें अपनी चौहद्दी को पार नहीं करना चाहिए. वहीं, बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री के ट्रेसलेस होने की बात पर श्री भट्टाचार्य ने कहा : बाबूलाल मरांडी को सीएम का अप्वाइटमेंट लेना है, तो वे आवेदन दें. उनका अप्वाइमेंट मैं सीएम से फिक्स करवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें