चमरा लिंडा के मामले में झामुमो ने जिला कमेटी से मांगी राय

जिला कमेटी ही तय करेगी कि चमरा लिंडा के मामले में पार्टी क्या कदम उठाये. जिला कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप ही पार्टी कदम उठायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:42 AM

रांची. विधायक चमरा लिंडा द्वारा बगावत कर चुनाव लड़ने के मामले में पार्टी अब कार्रवाई के लिए कदम बढ़ा चुकी है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चमरा लिंडा लोहरदगा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. नाम वापसी तक हमें इंतजार था कि वह नाम वापस ले लेंगे. पर उन्होंने गठबंधन धर्म नहीं निभाया है. अब इस मामले में लोहरदगा व गुमला झामुमो जिला कमेटी से राय मांगी गयी है. जिला कमेटी ही तय करेगी कि चमरा लिंडा के मामले में पार्टी क्या कदम उठाये. जिला कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप ही पार्टी कदम उठायेगी.

खूंटी में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य बसंत लोंगा गौण केस

खूंटी में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य बसंत लोंगा भी गठबंधन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोंगा गौण केस हैं. वह कुछ भी कर सकते हैं. पार्टी उनके मामले में कोई विचार नहीं कर रही है.

लोबिन के नाम वापसी तक रहेगा इंतजार

उधर, राजमहल से लोबिन हेब्रोम भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. सात मई को वह झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगे. लोबिन के मामले में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उनका भी नाम वापसी तक इंतजार किया जायेगा. नाम वापस नहीं लेते हैं, तो पार्टी के नियमों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version