झारखंड: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP व HEC को लेकर क्या बोले JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य?
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अब तक 2 करोड़ की जगह सवा लाख ही रोजगार मिल सका है. उससे ज्यादा करोड़ों उसके प्रचार में खर्च हो गए.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव गुरुवार को तेलंगाना में संपन्न हुआ. मिजोरम से जिस चुनाव की शुरुआत हुई थी, वह तेलंगाना में खत्म हुआ. अब पूरा देश अप्रैल-मई के इंतजार में है ताकि बीते 10 सालों में जिन आपदाओं से हम जूझ रहे थे, उससे मुक्ति मिल सके. ये पांच राज्यों के चुनाव में जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें सभी 5 राज्यों ने बीजेपी की सरकार नहीं बनाने का निर्णय लिया है. सभी राज्यों ने कहा कि एक्जिट बीजेपी. देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों खासकर मिजोरम ने अपनी आवाज बुलंद की है. यह बीजेपी को कड़ा संदेश है कि जो आग वहां लगी है, उससे लोगों ने अपना रास्ता तय कर लिया है. उसी तरह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में भी आदिवासियों की पैठ है. सभी ने बीजेपी को इनकार किया है. इसका परिणाम सीधे 3 दिसंबर को सामने आएगा. पिछले 10 वर्षों में कई मंत्री और प्रधनमंत्री झारखंड आए, लेकिन किसी ने एचईसी का दौरा नहीं किया क्योंकि उसकी वास्तविकता जो भी अपनी आंखों से देखेगा उसे पीड़ा होगी ही. इसलिए कोई सच देखना ही नहीं चाहता. कोई उन बिखलते परिवारों को नहीं देखना चाहता. एक बार भी बीजेपी के किसी सांसद या कोई मंत्री ने एचईसी के बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं की है.
रोजगार के बहाने पीएम मोदी पर निशाना
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने खुलकर कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ को बचाना है तो इंडिया को मजबूत बनाना है क्योंकि यही एक ऐसा मोर्चा है जो केंद्र सरकार और अदाणी के बीच की दीवार है. आज लोग उस बात को मान भी रहे हैं. पीएम मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अबतक 2 करोड़ की जगह सवा लाख ही रोजगार मिल सका है. उससे ज्यादा करोड़ों उसके प्रचार में खर्च हो गए.
कैंप में लगा था एक पार्टी के नेताओं का जमावड़ा
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आए थे. बीएसएफ के स्थापना दिवस पर शामिल हुए, लेकिन दो दिनों तक पूरे कैंप में किसी राजनीतिक पार्टी का जमावड़ा लगा था. बेहतर रहता कि वह किसी सिविल लैंड में रहते, ताकि वहां राजनीतिक लोगों का जमावड़ा बेहतर लगता, न कि आर्मी कैम्प में. गवर्नर भी पहुंचे. कई सांसद, विधायक, मंत्री वहां पहुंचे, लेकिन गृह मंत्री ने यही उचित समझा तो कुछ बोला नहीं जा सकता, लेकिन जनता ने जिस तरह से बीजेपी को नकारा है उसके लिए सभी जनता को दिल से धन्यवाद.
Also Read: झारखंड: वामपंथी उग्रवाद से देश होगा मुक्त, बीएसएफ स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह