‘जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा सांसद को कैसे पता’: JMM

चुनाव आयोग के फैसले को लेकर झामुमो ने भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसे लग रहा है कि यह पत्र निर्वाचन आयोग से नहीं जारी होकर भाजपा कार्यालय से जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि जो बात राज्यपाल को नहीं पता है, वह भाजपा के नेताओं को कैसे पता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 10:59 AM

Ranchi news: चुनाव आयोग के फैसले को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर झामुमो ने भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसे लग रहा है कि यह पत्र निर्वाचन आयोग से नहीं जारी होकर भाजपा कार्यालय से जारी हुआ है. तभी जाकर भाजपा नेताओं को मिनट टू मिनट की जानकारी मिल रही है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ऐसे में सांसद की सदस्यता रद्द करते हुए उन पर आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाना चाहिए.

राज्यपाल को नहीं वह भाजपा सांसद को कैसे पता

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा पत्र आने की कोई जानकारी नहीं है. राजभवन जाने के बाद ही बता पायेंगे. जो बात राज्यपाल को नहीं पता है, वह भाजपा के नेताओं को कैसे पता है.

Also Read: CM Hemant Soren: ‘नंबर हमारे साथ है तो दिक्कत कहां है’, सरकार की सेहत को लेकर पक्ष आश्वस्त

झामुमो शिवालय का घंटा बना

सरयू राय के ट्वीट जिसमें सीएम के तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर अयोग्यता की बात कही है, इस संबंध में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि झामुमो शिवालय का घंटा बन गया है. जिसे जो मन में आ रहा है वह बजा दे रहा है. हमारी सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

हेमंत ही हेमंत का विकल्प

निर्वाचन आयोग का फैसला सीएम के पक्ष में नहीं आने के सवाल पर सुप्रियो ने कहा कि हम किंतु-परंतु पर नहीं जाना चाहते हैं. हमारे नेता हेमंत सोरेन हैं और आगे भी हमारे नेता हेमंत सोरेन ही रहेंगे, इसलिए किसी प्रकार का पूर्वानुमान नहीं लगाया जाना चाहिए. चुनाव आयोग व राज्यपाल के फैसले के बाद सभी पहलुओं पर विचार होगा. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि चुनाव आयोग व राज्यपाल का फैसला जो भी आये उसके लिए हम तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version