बीजेपी के 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव पर झामुमो का तंज, कहा-शालीमार बाजार से कम ही होगी कार्यकर्ताओं की भीड़

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा के लोगों को भी एक एक ठेला-खोमचा लगाकर अपना सौदा बेच लेना चाहिए था़ वे पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि मुसद्दीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का नारा दे रहे है़ं

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 4:40 AM

रांची: झामुमो ने भाजपा द्वारा 11 अप्रैल को सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन और महाजुटान को लेकर कटाक्ष किया है. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पिछले दिनों भाजपा द्वारा कई एजेंसियों से उछल-कूद करायी गयी, लेकिन नतीजा जब सिफर रहा, तो अब इनकी नींद टूटी है़ खबर है कि 11 अप्रैल को भाजपा के कार्यक्रम में गोड्डा से एक स्पेशल ट्रेन आ रही है. यह ट्रेन गोड्डा से चलेगी, जो दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और फिर हटिया स्टेशन पहुंचेगी़ यह ट्रेन 18 डिब्बे की है़ इसमें ज्यादा से ज्यादा 2160 लोग बैठ सकते हैं. इसको दोगुना भी कर दिया जाये, तो 4320 लोग पहुंचेंगे. इतनी भीड़ बगल के धुर्वा इलाके में प्रसिद्ध शालीमार बाजार में होगी़ भाजपा के लोगों को वहीं चौकी लगाकर भाषण देना चाहिए था़

हसीन सपने देख रही बीजेपी

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा के लोगों को भी एक एक ठेला-खोमचा लगाकर अपना सौदा बेच लेना चाहिए था़ वे पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि मुसद्दीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का नारा दे रहे है़ं राज्य की जनता ने जनादेश पांच साल के लिए दिया है और 50 साल के लिए आशीर्वाद सुरक्षित है़ 2019 में लोगों के पास विकल्प रहता, तो 25 साल के लिए एक बार चुन कर भेज देते. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैं रेलवे से पूछना चाहता हूं कि बगल के आद्रा मंडल में पिछले कई दिनों से ट्रेन बंद है़ं. आप एक स्पेशल ट्रेन चला रहे है़ं गली-गली, जहां उसका हॉल्ट नहीं है, वहां भी स्टॉपेज है़ आखिर इसका परमिशन कहां से आया, कितने पैसे का भुगतान हुआ़ भुगतान किसने किया़

Also Read: ढाई लाख बीजेपी कार्यकर्ता 11 अप्रैल को घेरेंगे सचिवालय, निशिकांत दुबे बोले-हेमंत सोरेन सरकार कर रही साजिश

देश की स्थिति भयावह

झामुमो नेता ने कहा कि देश में आज जो स्थिति है़, लोग त्राहिमाम कर रहे है़ं बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई की मार है. हमारे राज्य में आपदा पर आपदा है. राज्यों का सहयोग घट रहा है़ मनरेगा का पैसा कम हो रहा है, शिक्षा का पैसा काटा जा रहा है. भाजपा लोगों को भटकाने का काम कर रही है. पूरे देश का सांप्रदायिक व सामाजिक तानाबाना तोड़ा जा रहा है़ राज्य को अस्थिर करने की साजिश है़ इसको झामुमो सफल नहीं होने देगा़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हमलोग एक कहावत सुने हैं. हराम का चंदन, घिस रघुनंदन. भाजपा जनता को पीस रही है और उसका टीका किया जा रहा है. झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक, खेतिहर मजदूर, महिला, युवा को हेमंत सोरेन पर भरोसा है और तीर-धनुष उनका कमिटमेंट है़ गुरुजी और तीर-कमान संतालपरगना की आकांक्षा है.

Also Read: Jharkhand ‍‍Bandh: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ आज झारखंड बंद, रांची के ये स्कूल रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट

Next Article

Exit mobile version