12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने चुनावी बॉन्ड योजना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा काला धन कम करने के काम पर लगेगी रोक

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआइ को तीन सप्ताह के अंदर चुनावी बॉन्ड खरीदनेवालों के नाम जारी करने का निर्देश दिया है. 13 मार्च ऐतिहासिक दिन होगा जब सूची सामने आयेगी.

रांची : झामुमो ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. पार्टी महासचिव व केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. चुनावी बॉन्ड के माध्यम से काले धन को सफेद करने का काम अब रुक जायेगा. इस फैसले के दायरे में सभी राजनीतिक दल आ रहे हैं. श्री भट्टाचार्य पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 2014 के बाद पूंजीपति लोगों की कैसे रक्षा की जाये, इसके लिए चुनावी बॉन्ड की शुरुआत की गयी. पूर्व वित्त मंत्री ने 2017 में एक कानून बनाया. चुनावी बॉन्ड को इस तरीके से पेश किया गया जैसे कोई क्रांतिकारी कदम है. एसबीआइ को चुनावी बॉन्ड जारी करने का काम दिया गया, जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है और किसी भी पार्टी को दे सकता है. इस बॉन्ड पर सभी ने आपत्ति जतायी थी. फिर भी 2018 में इसे जारी कर दिया गया. इसे आरटीआइ से भी अलग रखा गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करके ऐतिहासिक निर्णय दिया है.

13 मार्च होगा ऐतिहासिक दिन

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआइ को तीन सप्ताह के अंदर चुनावी बॉन्ड खरीदनेवालों के नाम जारी करने का निर्देश दिया है. 13 मार्च ऐतिहासिक दिन होगा जब सूची सामने आयेगी. हालांकि हमें अंदेशा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अध्यादेश लाने की तैयारी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने साबित कर दिया कि इस देश में देर जरूर है, मगर अंधेर नहीं है.

Also Read: झामुमो कार्यकर्ताओं का ED व BJP पर फूटा गुस्सा, कहा- हेमंत सोरेन को बगैर किसी सबूत के किया जा रहा प्रताड़ित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें