14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, 2024 में 3 से 4 टुकड़ों में बंट जाएगा झामुमो

मैंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट किया था कि कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा. कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैंने गलत ट्वीट किया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने झारखंड की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में बड़ा बयान दिया है. बुधवार (14 फरवरी) को डॉ दुबे ने बाबानगरी देवघर में न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में कहा था कि उनको जेल जाना होगा. मैंने कहा था कि हेमंत सोरेन और उनके परिवार को जेल जाना होगा.

2024 में न झामुमो बचेगा, न कांग्रेस बचेगी

डॉ दुबे ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट किया था कि कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा. कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैंने गलत ट्वीट किया है. मैंने उन सभी लोगों से कहा था कि मेरे इस ट्वीट को आप संभाल कर रखिएगा, क्योंकि 2024 में झारखंड में न तो झामुमो बचेगा, न कांग्रेस बचेगी.

Also Read: अब बाबा बैद्यनाथ होंगे शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष, सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक

तीन-चार टुकड़ों में बंट जाएगा झामुमो

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि 2024 में झामुमो तीन से चार टुकड़ों में बंट जाएगा. पार्टी खंड-खंड हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से तीन-चार साल में मैंने कुछ बातें कहीं थीं. सबसे पहले मैंने कहा था कि हेमंत सोरेन परिवार को जेल जाना होगा. हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा.

खंड-खंड हो जाएगा झामुमो

डॉ दुबे ने कहा कि मैंने जब यह कहा कि झारखंड से कांग्रेस और झामुमो खत्म हो जाएगा, विधायक हमारे संपर्क में हैं, तो कई लोगों को लगा कि इससे कुछ परेशानी हो रही है. डॉ दुबे ने एक बार फिर कहा कि इंतजार कीजिए. झारखंड में न 2024 में कांग्रेस नजर आएगी, न झामुमो. झामुमो खंड-खंड हो जाएगा.

Also Read: देवघर : बाबा मंदिर में राहुल गांधी की हूटिंग, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बोला हमला

बाबा मंदिर को नहीं सजाने से नाराज हुए थे निशिकांत दुबे

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर के मंदिरों को सजाया गया था. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सजावट नहीं हुई थी. इस पर डॉ दुबे ने नाराजगी जताई थी. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया था कि उनकी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते बाबा मंदिर को नहीं सजाया गया.

29 जनवरी को पड़ी हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर रेड

गोड्डा के सांसद ने उसी दिन कहा था कि बाबा से बैर लेकर कोई नहीं बचा. हेमंत सोरेन को भी इसका परिणाम भुगतना होगा. एक सप्ताह के अंदर इसका असर दिखेगा. 7 दिन झारखंड सरकार के लिए कष्टकर होने वाले हैं. 29 जनवरी को ही हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की रेड पड़ी. सेंट्रल एजेंसी ने बीएमडब्ल्यू कार और नकद जब्त की. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और अभी वह ईडी की हिरासत में हैं.

Also Read: बाबा मंदिर में जो राजनीति करते हैं उनका सर्वनाश निश्चित, झारखंड सरकार के लिए 7 दिन कष्टकर, बोले निशिकांत दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें