झामुमो इस वर्ष राज्यभर में 50 लाख सदस्य बनायेगा. इसके लिए अब विभिन्न जिलों में अभियान आरंभ कर दिया गया है. रांची जिले में शनिवार को कांके प्रखंड से अभियान आरंभ हो गया है. झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि रांची जिले में दो से पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हम दो लाख तो जरूर ही बना लेंगे. कांके प्रखंड की उरूगुटु पंचायत में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है.
गौरतलब है कि 12 मार्च को ही झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने सभी जिला अध्यक्ष, संयोजक, सचिव, को पत्र जारी कर सदस्यता अभियान शुरुआत करने का निर्देश दिया था. उन्होंने लिखा था कि विगत दिनांक 18 दिसंबर 2021 को रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में संपन्न पार्टी के 12वें केंद्रीय महाधिवेशन के पश्चात नेतृत्व द्वारा सदस्यता अभियान हेतु 50 लाख नये साधारण सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था.
सभी जिलों में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने जिलों से सदस्यता अभियान कैसे चलेगा इसकी रूपरेखा भी मांगी थी. इसी कड़ी में अब विभिन्न जिलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. बताया गया कि 2024 लोकसभा चुनाव के पूर्व झामुमो 50 लाख सदस्य बना लेगा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लोगों का विश्वास बढ़ा है. पार्टी के प्रति भी लोगों का रूझान बढ़ा है. इसका प्रमाण है कि प्रखंडों में सदस्यता अभियान में लोगों को जुटान हो रहा है. इस बार झामुमो का प्रदर्शन लोकसभा और विधानसभा दोनों में पिछली बार बेहतर होगा. हम ज्याादा से ज्यादा सीट इस बार जीतेंगे.