रांची (प्रमुख संवाददाता). झामुमो रांची जिलासमिति की बैठक में रविवार को रांची जिला में पड़नेवाली सात विधानसभा सीटों पर हुई जीत-हार की समीक्षा की गयी. रातू रोड स्थित अपार्टमेंट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि आगामी चुनावों में झामुमो रांची जिला की सात सीटों रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली, तमाड़ और मांडर और बेहतर प्रदर्शन करेगा. कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार का परिणाम रांची जिला में गठबंधन के लिए दो सीटों की बढ़ोत्तरी वाला रहा है. परंतु हम अपने तय लक्ष्य से अभी भी दो सीट पीछे हैं. हमें उम्मीद थी कि रांची और हटिया सीट समेत सभी सातों सीट पर जीत सुनिश्चित करेंगे. 2029 के विधानसभा चुनाव में हम इस लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे और भविष्य की होने वाली किसी भी चुनाव में पार्टी और भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी. बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से संगठन को और धारदार बनाने को लेकर सुझाव लिये गये. मौके पर केंद्रीय सदस्य पवन जेडिया, चिंतामणि सांगा, समनूर मंसूरी, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, बीरू साहू, डॉ हेमलाल कुमार मेहता, जुल्फीकार खान, जयवंत तिग्गा, विजय आनंद नायक, सुजीत उपाध्याय, नयन तारा उरांव, धर्मेंद्र सिंह, आशुतोष वर्मा, फरीद खान, शमीम मंसूरी, परवेज आलम, प्रदीप मिर्धा, झब्बू लाल महतो, अशोक मुंडा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है