हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना बीजेपी विधायक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की FIR
बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता ने गढ़वा के रमना थाने में शिकायत दर्ज करायी है. झामुमो कार्यकर्ता का आरोप है कि भानु प्रताप शाही ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था.
हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. भानु प्रताप शाही के खिलाफ यह मुकदमा झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव ने गढ़वा के रमना थाने में दर्ज कराया है. झामुमो कार्यकर्ता का कहना है कि बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी.
क्या है मामला
झामुमो कार्यकर्ता ने शिकायत में लिखा है कि 22 जुलाई को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ विवादित बयान दिया था.
विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि किसी को भी अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से ठेस पहुंचती है.
Also read : झारखंड में इंडिया गठबंधन जीता तो एक सप्ताह में गिरेगी मोदी सरकार : कांग्रेस