रांची : झामुमो कार्यकर्ताओं का राजभवन मार्च कल
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जिला प्रशासन के होनेवाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को आयेंगे. इसे लेकर भी झामुमो जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में चर्चा की गयी.
रांची : कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल में रविवार को झामुमो जिला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने की. श्री सोरेन ने कहा कि इडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 समन भेजे जाने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. रविवार को इडी की कार्रवाई के विरोध में रांची में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दिन से अगले आदेश तक पार्टी के कार्यकर्ता हर दिन राजभवन मार्च करेंगे. इसी क्रम में झामुमो पूर्वी सिंहभूम के कार्यकर्ता 30 जनवरी को राजभवन मार्च करेंगे.
सीएम गोपाल मैदान के कार्यक्रम में आयेंगे : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जिला प्रशासन के होनेवाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को आयेंगे. इसे लेकर भी झामुमो जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में चर्चा की गयी.
आजसू आपके द्वार में घर-घर तक जायेंगे कार्यकर्ता
आजसू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता हर घर में जायेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके लिए पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह संयोजक अशोक कुमार नाग ने रविवार को प्रधान कार्यालय में 53 वार्ड प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी वार्ड प्रमुखों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को लेकर काम करें और इसके लिए रूपरेखा तैयार करके रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर हर वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्हें जिम्मेवारी दी जा रही है. उन्हें कहा गया है कि एक सप्ताह में वह सारा टास्क पूरा कर लें. बैठक में वर्षा गाड़ी, ज्ञान सिन्हा, एस अली, सूरज कुमार, आशीष पाठक, सुमित कुमार, मो जुबेर आलम, राजेंद्र कांत महतो, नेहा सिंह, दया शंकर झा, अनिल गुप्ता, रोशन नायक, संदीप राम, मो सरफराज आलम, मुकेश, आदित्य सिन्हा आदि उपस्थित थे.