23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Central Committee meeting news : अगले पांच साल तक सोना नहीं है, सभी सजग रहें : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे वंचितों-शोषितों समेत समाज के सभी वर्ग को हक-अधिकार दिलाने का काम करें. सरकार बन गयी है, तो अगले पांच साल तक सोना नहीं है. सीएम बुधवार को कांके रोड स्थिति सीएम आवास में झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सह आभार सभा संबोधित कर रहे थे.

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे वंचितों-शोषितों समेत समाज के सभी वर्ग को हक-अधिकार दिलाने का काम करें. सरकार बन गयी है, तो अगले पांच साल तक सोना नहीं है. मंत्री, विधायक हों या आम कार्यकर्ता, सभी सजग रहें, जनता के बीच में रहें, उनके हक-अधिकार दिलाने में सहयोग करें. सीएम बुधवार को कांके रोड स्थिति सीएम आवास में झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सह आभार सभा संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में झामुमो केंद्रीय समिति के तमाम सदस्य, मंत्री, विधायक, सांसद, सभी 24 जिलों के अध्यक्ष व सचिव और 260 प्रखंडों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

झामुमो संघर्ष से उपजी पार्टी है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा : झामुमो संघर्ष से उपजी पार्टी है. यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है. लड़ कर चुनाव में जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है. विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. इसके लिए सभी को बधाई. श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव में झारखंड की महिला शक्ति ने जो साथ दिया है, उसका पार्टी आभार व्यक्त करती है और सदैव उनके अधिकार की रक्षा के लिए पार्टी तैयार रहेगी. आनेवाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के हर कोने में पहुंचा कर इसे मजबूत करना है.

दूसरे राज्यों में भी झामुमो की पैठ बढ़ायें

सीएम ने कहा कि झारखंड के साथ ही दूसरे राज्यों में भी झामुमो की पैठ बढ़ाने का काम कार्यकर्ता करें. इसकी नीतियों की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में झामुमो को और सशक्त बनाना है और विस्तार करना है. इसकी तैयारी अभी से ही करें. बैठक में तय हुआ कि 18 दिसंबर को वर्तमान केंद्रीय समिति का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद महाधिवेशन का आयोजन किया जाना है. महाधिवेशन के आयोजन में किसे क्या जिम्मेदारी दी जायेगी, इसके लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अधिकृत किया गया है. बैठक में विधायक कल्पना सोरेन, पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत सभी मंत्री व विधायक उपस्थित थे.

अगले पांच साल पूर्ण बहुमत के लिए काम करेगी पार्टी

पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी की यह विस्तारित बैठक सह आभार सभा थी. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे इस बार हम बड़े आंकड़े तक पहुंचे हैं, उसी तरह अगले पांच वर्षों में पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े को भी पार करे, इसके लिए कार्यकर्ताओं को काम करना है. उन्होंने संगठन चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही. साथ ही जिलों में सदस्यता अभियान चलाने की बात कही.

मंत्री और विधायक भी बैठेंगे पार्टी कार्यालय में

मनोज पांडेय ने बताया कि बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को पार्टी कार्यालय में समय देने को कहा गया है, ताकि आम कार्यकर्ता उनसे मिल सकें और जनता की समस्या रख सकें. बैठक में महाधिवेशन के आयोजन पर विशेष चर्चा हुई. इसके लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. तिथि और स्थान तय कर जल्द ही इसकी जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें