17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी की कार्रवाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला राजभवन मार्च, कहा- केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद हो

मगर एक साजिश के तहत सरकार गठन के बाद से इस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. जब सरकार का बाल बांका नहीं कर सके तो अब एक आदिवासी सीएम पर निशाना साधा जा रहा है

रांची : भाजपा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए लगातार दूसरे दिन सोमवार को झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. झामुमो कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए मोरहाबादी मैदान से शिबू सोरेन आवास, सिदो-कान्हू पार्क, राम मंदिर, सीएम आवास, हॉट लिप्स चौक, मछली घर, सैनिक चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. राजभवन के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करना बंद करे, नहीं तो उलगुलान होगा. हेमंत सरकार पूरी ईमानदारी से राज्य की जनता के विकास कार्य में जुटी है.

मगर एक साजिश के तहत सरकार गठन के बाद से इस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. जब सरकार का बाल बांका नहीं कर सके तो अब एक आदिवासी सीएम पर निशाना साधा जा रहा है. अगर केंद्र की भाजपा सरकार अगर नहीं सुधरती, तो झारखंड में भाजपा का सुपड़ा साफ कर देंगे, आगामी चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा. राजभवन मार्च में रामगढ़, गढ़वा, खूंटी, सिमडेगा समेत कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें काफी संख्या महिला व बच्चे भी शामिल थे.

Also Read: धनबाद में झामुमो नेता लोलिन बास्की को कार्यकर्ताओं ने बनाया बंधक, मांगी माफी, पुलिस ने छुड़ाया

झामुमो का राजभवन मार्च 31 जनवरी तक जारी रहेगा. राजभवन मार्च में रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कु, जिला सचिव विनोद महतो, राजकुमार महतो, गढ़वा जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर आलम, सचिव गुलशन मुंडा, सिमडेगा जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, सचिव सफिकुल अंसारी, रांची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, समनूर मंसूरी, सुशीला एक्का, अफरोज अंसारी, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, रामानंद बेदिया, आदिल इमाम, अरविंद सिंह देवल, सुकुआ मुंडा, सुजीत उपाध्याय, आफताब आलम, अफरोज आलम, अरुण वर्मा, जीत गुप्ता, ऊषा उरांव, संध्या गुड़िया समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें