हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोका गया तो JMM ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

झामुमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

By Sameer Oraon | November 5, 2024 11:20 AM

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव में सभी स्टार प्रचारकों के लिए समान अवसर देने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है. झामुमो(JMM) ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के हेलीकॉप्टर को पीएम मोदी की सुरक्षा के नाम पर डेढ़ घंटे तक रोका गया.

क्या कहा है झामुमो ने अपने पत्र में

प्रवक्ता सह पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का इस मामले में कहना है कि निर्वाचन आयोग द्वारा कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 50 किलोमीटर के व्यास में उड़ानवर्जित क्षेत्र रहता है. जो सिर्फ 15 मिनट के लिए लागू किया जाता है. पार्टी की मांग है कि संघर्षरत जनजातीय जन-प्रतिनिधियों की हर प्रकार की संवैधानिक सुरक्षा और अक्षुण्ण को बनाए रखा जाए.

Also Read: Jharkhand Election: पहले चरण के 174 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानिए किस पार्टी से कितने दागी उम्मीदवार

क्या है मामला

इससे पहले झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपने पत्र में मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि हमारे स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन अपराह्न 1.45 बजे पश्चिमी सिंहभूम में एक सभा करने के बाद सिमडेगा में अपराह्न 2.45 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. गुदरी और चाईबासा की दूरी 80 किलोमीटर तो वहीं सिमडेगा की दूरी 90 किलोमीटर. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के लिए अनुमति दे दी थी. लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे तक रोक कर रखा गया. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर समान संवैधानिक सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चचित करने की मांग की है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: पहले फेज में इंडिया के 38 तो एनडीए के 33 प्रत्याशी करोड़पति, इस पार्टी का उम्मीदवार सबसे अमीर

Next Article

Exit mobile version