Ranchi news : झामुमो का 46वां झारखंड दिवस आज दुमका में मनाया जायेगा
शिबू, हेमंत व कल्पना सहित कई केंद्रीय नेता कार्यक्रम में होंगे कार्यक्रम में शामिल. हजारों समर्थकों का जुटान होगा. पूरा शहर होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स से पट गया है.
रांची/दुमका.
दुमका के गांधी मैदान में दो फरवरी (रविवार) को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 46वां झारखंड दिवस मनायेगा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत कई नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. हजारों समर्थकों का जुटान होगा. पूरा शहर होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स से पट गया है. महापुरुषों व पार्टी के दिवंगत नेताओं के नाम से जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. गांधी मैदान तक पहुंचने के हर मार्ग को सजाया गया है. एसपी काॅलेज से रैली गांधी मैदान पहुंचेगी. गांधी मैदान में बड़ा-सा मंच बनाया गया है. चार स्थानों पर एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किये गये हैं. शनिवार देर शाम सांसद नलिन सोरेन दुमका के गांधी मैदान पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है